बीएसआरटीसी बस को रोका

गायघाट : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बिना परमिट व समय सारिणी के परिचालन पर निजी बस मालिकों ने रोष जताया है. बेनीबाद केवटसा चौक पर निजी बस मालिकों ने बीएसआरटीसी बस को रोक चालक को टाइमिंग परमिट दिखाने को कहा. लेकिन बीएसआरटीसी बस के चालक परमिट नहीं दिखा सका. इसी बात को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 5:32 AM

गायघाट : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बिना परमिट व समय सारिणी के परिचालन पर निजी बस मालिकों ने रोष जताया है. बेनीबाद केवटसा चौक पर निजी बस मालिकों ने बीएसआरटीसी बस को रोक चालक को टाइमिंग परमिट दिखाने को कहा. लेकिन बीएसआरटीसी बस के चालक परमिट नहीं दिखा सका. इसी बात को लेकर बस को रोक दिया गया.

सूचना पर बेनीबाद ओपी अध्यक्ष प्रभात सक्सेना मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. वही संजीव ट्रैवल्स के मालिक राकेश राय ने बताया कि गाड़ी की परमिट नहीं है. बीएसआरटीसी के द्वारा 18 जनवरी को परमिट के लिए आवेदन दिया ही गया है और दस दिन तक आब्जेक्शन का समय रहता है फिर 27 जनवरी से पहले परमिट कैसे मिल गया. वही दूसरे नीजी बस संचालकों का कहना था कि अभी सचिव स्तर से परमिट निर्गत नहीं हो रहा है तो सरकारी बस को परमिट कैसे मिला.

जब परमिट निर्गत शुरू होगा तो नीजी व सरकारी के लिए एक ही नियम है. थाना के हस्तक्षेप के बाद बीएसआरटीसी बस को बकूची जाने दिया गया.

Next Article

Exit mobile version