कारोबारी रंजिश हो सकती है जदयू नेता पर हमले की वजह
मुजफ्फरपुर : जदयू नेता भूषण झा पर हुई गोलीबारी मामले में नगर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमलावरों तक पहुंचने के लिए पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुट गयी है. इस क्रम में रविवार को एफएसएल टीम नगर थाने पहुंच क्षतिग्रस्त बीएमडब्लू गाड़ी की जांच की और कई तरह के […]
मुजफ्फरपुर : जदयू नेता भूषण झा पर हुई गोलीबारी मामले में नगर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमलावरों तक पहुंचने के लिए पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुट गयी है.
इस क्रम में रविवार को एफएसएल टीम नगर थाने पहुंच क्षतिग्रस्त बीएमडब्लू गाड़ी की जांच की और कई तरह के नमूने लिये. वहीं मामले के अनुसंधान में लगी पुलिस टीम हमलावरों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी के सर्वर कक्ष से लेकर घटनास्थल के रास्ते में दुकानों व अन्य संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज कोभी खंगाल रही है. इस संबंध में भूषण झा के आवेदन पर दो अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी खंगाला : पुलिस मिठाई में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में शाम 6.29 से लेकर 7 बजे तक के फुटेज को खंगाला गया है. पुलिस वहां से तीन-चार युवकों के फोटो को लिया है. उसके बाद पुलिस सरैयागंज स्थित सीसीटीवी सर्वर कक्ष में भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल वहां से कुछ युवकों के फोटो को ले लिया है. इसके बाद पुलिस ठाकुर नर्सिंग होम स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी के फुटेज से फोटो लेगी. उक्त एटीएम केंद्र के पास की हमलावरों की बाइक गिरी थी.
वहीं से पुलिस को मिठाई का डिब्बा भी बरामद हुआ था. तीनों जगहों से प्राप्त युवकों के फोटो का मिलान कर उसका सत्यापन जदयू नेता से कराया जायेगा.
एफएसएल टीम ने की जांच : रविवार को एफएसएल टीम नगर थाने पहुंच जदयू नेता की क्षतिग्रस्त गाड़ी की जांच की. इस दौरान गाड़ी के विभिन्न जगहों से फिंगर प्रिंट, क्षतिग्रस्त शीशे के साथ ही अन्य सामान का नमूना लिया. सोमवार को उक्त गाड़ी को जांच के लिए गन्नीपुर स्थित एफएसएल के प्रयोगशाला ले जाया जायेगा.