मुजफ्फरपुर : डाकघर में आपका बचत खाता है तो एक खुशखबरी है. अब पैसे निकलने के लिए संबंधित डाकघर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. आपके बचत खातों पर डाक विभाग एटीएम कार्ड जारी किया जा रहा है. आप आवेदन देकर एटीएम कार्ड ले सकते हैं. इससे डाक विभाग के किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. इसका इस्तेमाल बैंकों के एटीएम से भी पैसे की निकासी के लिए किया जा सकता है.
एक फरवरी,17 से इनकी अनुमति मिल चुकी है. डाक विभाग नये के साथ ही पुराने बचत खातों के लिए भी एटीएम कार्ड की सुविधा दे रहा है. जिन लोगों ने डाकघर में बचत खाता होने के बाद भी एटीएम नहीं लिया है, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़े डाकघरों के बचत खाताधारक ही एटीएम सेवा का लाभ उठा पायेंगे. विभाग द्वारा कोर बैंकिंग सिस्टम से वंचित डाकघरों को भी इस सिस्टम से जोड़ने की कवायद में जुटा है.