ऊपर गाड़ियों की पार्किंग नीचे दुकानदारों का कब्जा

मनमानी पर नहीं कोई अंकुश मुजफ्फरपुर : मोतीझील पुल के नीचे अवैध पार्किंग व दुकानें हैं. इस कारण यहां रोज जाम लगता है. इस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों के बीच अक्सर नोक-झोंक होती रहती है. इससे नगर निगम को आमदनी नहीं होती है. इस रास्ते से होकर नगर निगम व थाने की गाड़ियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 9:03 AM
मनमानी पर नहीं कोई अंकुश
मुजफ्फरपुर : मोतीझील पुल के नीचे अवैध पार्किंग व दुकानें हैं. इस कारण यहां रोज जाम लगता है. इस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों के बीच अक्सर नोक-झोंक होती रहती है. इससे नगर निगम को आमदनी नहीं होती है. इस रास्ते से होकर नगर निगम व थाने की गाड़ियां रोज गुजरती हैं, लेकिन शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भी इन अवैध कब्जाधारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
आनेजानेवालों को होती है परेशानी : इस आसपास खड़ी बेतरतीब बाइक व गाड़ियों की भीड़ के कारण इस रास्ते होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती है. धर्मशाला चौक से स्टेशन रोड में जाने के लिएलोग मोतीझील होकर गुजरते हैं. लेकिन, यहां वाहनों की भीड़ के कारण इन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं, धर्मशाला से होकर पूजा मार्केट व कल्याणी तक जानेवाले लोग बताते हैं कि सार्वजनिक जगह को व्यक्तिगत लोगों ने कब्जा कर लिया है. कहीं, बाइक तो कहीं दुकानों के कारण परेशानी होती है.
रस्सी से जगह-जगह घेराबंदी : इस रोड में कई रेस्टोरेंट व कई होटल हैं. इन्होंने आसपास के स्थानों को रस्सी से जगह-जगह घेरा घेर दिया है. हद तो ये है कि इन जगहों पर प्राइवेट गार्ड की भी तैनाती कर दी है.
यहां पर दूसरे लोगों की साइकिल या वाहन खड़े नहीं करने दिये जाते हैं. बताया जाता है कि इनलोगों ने निगमकर्मियों की मिलीभगत से घेराबंदी कर ली है. इस संबंध में फोन पर नगर आयुक्त का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन पक्ष नहीं मिल सका.

Next Article

Exit mobile version