मुजफ्फरपुर : सात फरवरी को प्रस्तावित बैंकों की हड़ताल के समर्थन में सोमवार को विभिन्न बैँक के कर्मियों ने पंकज मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अध्यक्षता करते हुए बिहार प्रोवेंसियल बैँक इंपलाइज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पीएन ठाकुर ने कहा कि यह हड़ताल तीन ट्रेड यूनियन के आह्वान पर किया जा रहा है. बैंक ऑफ इंडिया इंपलाइज फेडरेशन के जिला महामंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि विमुद्रीकरण की नीतियों के कारण जनता सहित बैंक कर्मियों को परेशानी हो रही है. एसएन सिंह, संजय कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, करुणेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने भी संबोधित किया.
सात को बैकिंग हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर : सात फरवरी को प्रस्तावित बैंकों की हड़ताल के समर्थन में सोमवार को विभिन्न बैँक के कर्मियों ने पंकज मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अध्यक्षता करते हुए बिहार प्रोवेंसियल बैँक इंपलाइज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पीएन ठाकुर ने कहा कि यह हड़ताल तीन ट्रेड यूनियन के आह्वान […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है