रसूखदारों से वसूला गया कोटपा के तहत जुर्माना

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन जगहों पर सघन चेकिंग लगा पुलिस दो दर्जन से भी अधिक बाइक को जब्त किया. वहीं सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करनेवाले लोगों से कोटपा के तहत जुर्माने की राशि वसूली. सोमवार की दोपहर मिठनपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक,जेल रोड व जुब्बा सहनी पार्क के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 6:04 AM

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन जगहों पर सघन चेकिंग लगा पुलिस दो दर्जन से भी अधिक बाइक को जब्त किया. वहीं सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करनेवाले लोगों से कोटपा के तहत जुर्माने की राशि वसूली. सोमवार की दोपहर मिठनपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक,जेल रोड व जुब्बा सहनी पार्क के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया.

इस क्रम में चेकिंग कर रहें अवर निरीक्षक सुजीत कुमार यातायात नियमों की अवहेलना कर बाइक परिचालन करनेवाले दो दर्जन से भी अधिक लोगों की बाइक जब्त की. आवश्यक कागजात नहीं दिखाने के बाद चालान काटा गया. इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिस से बक-झक भी की. लेकिन पुलिस के सख्त रवैये से उन्हें चालान की राशि जमा कर अपनी जब्त बाइक को मुक्त कराना पड़ा. जिन बाइक सवारों ने कागजात प्रस्तुत नहीं किया,उनकी बाइक जब्त कर उन्हें चालान थमा दिया गया
शाम पांच बजे नगर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में दारोगा सुजीत कुमार एक बार फिर जुब्बा सहनी पार्क के पास चेकिंग लगा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान व तंबाकू का सेवन करनेवालों का चालान कोटपा के तहत काटना शुरू कर दिया. इस दौरान बैंक अधिकारी से लेकर कई रसूखदार भी पुलिस के हत्थे चढ़े.