लूट का विरोध करने पर युवक को चाकू मारा
मड़वन : सदर थाना क्षेत्र के फकीरा चौक के समीप बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक युवक को चाकू मार जख्मी कर दिया. उसकी पहचान सीतामढ़ी के राजू साह के रूप में की गयी है. राजू अपने रिश्तेदार सदर थाना के ही मादापुर निवासी सत्यनारायण साह के यहां जा रहा था. सूचना पर […]
मड़वन : सदर थाना क्षेत्र के फकीरा चौक के समीप बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक युवक को चाकू मार जख्मी कर दिया. उसकी पहचान सीतामढ़ी के राजू साह के रूप में की गयी है. राजू अपने रिश्तेदार सदर थाना के ही मादापुर निवासी सत्यनारायण साह के यहां जा रहा था. सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने उसे सदर अस्पताल ले गये. इससे पहले राजू करीब आधे घंटे तक सड़क किनारे खून से लथपथ होकर छटपटाता रहा. राजू ने बताया कि फकीरा चौक से रेवा रोड में थोड़ा आगे बढ़ते ही पुलिया के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रो. मोबाइल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर एक ने पीछे से पकड़ा व दूसरे ने चाकू से वार करना शुरू कर दिया. वह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. तब बदमाशों ने मोबाइल व जेब से 15 सौ रुपये निकाल लिये.