तिरहुत नहर में मिला अधेड़ का शव
कुढ़नी : तुर्की ओपी क्षेत्र के छाजन गांव स्थित तिरहुत नहर में सोमवार की सुबह एक अधेड़ का शव पानी में उपलता मिला. शव होने के सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. उसकी पहचान छाजन गांव के जुगेश्वर ठाकुर (50) के रुप […]
कुढ़नी : तुर्की ओपी क्षेत्र के छाजन गांव स्थित तिरहुत नहर में सोमवार की सुबह एक अधेड़ का शव पानी में उपलता मिला. शव होने के सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. उसकी पहचान छाजन गांव के जुगेश्वर ठाकुर (50) के रुप में हुई. शव देख परिजन चीत्कार कर उठे. परिजनों ने बताया कि वे रविवार की शाम शौच के लिए निकले थे. देर तक नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन भी की गयी, लेकिन पता नहीं चला. आशंका है कि पांव फिसल जाने के कारण वे गहरे पानी में गिर गये होंगे. परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया.