मुजफ्फरपुर : जमीन लिखवाने के दौरान रजिस्ट्री ऑफिस में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से पूर्व मंत्री सह मीनापुर से विधायक रहे दिनेश प्रसाद का काम रुक गया. वह सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर निवासी भुट्टा भगत से जमीन रजिस्ट्री कराने आये थे. इस दौरान भुट्टा भगत की बहू कृष्णा ने उग्र रूप धारण कर लिया. इससे जमीन रजिस्ट्री का कागज तैयार नहीं हो सका. दोनों पक्षों को वापस जाना पड़ा.
Advertisement
महिला के विरोध पर रुकी पूर्व मंत्री की जमीन रजिस्ट्री
मुजफ्फरपुर : जमीन लिखवाने के दौरान रजिस्ट्री ऑफिस में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से पूर्व मंत्री सह मीनापुर से विधायक रहे दिनेश प्रसाद का काम रुक गया. वह सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर निवासी भुट्टा भगत से जमीन रजिस्ट्री कराने आये थे. इस दौरान भुट्टा भगत की बहू कृष्णा ने उग्र […]
कृष्णा देवी का आरोप था उनके ससुर को गफलत में रखकर जमीन रजिस्ट्री करायी जा रही है, जबकि परिवार के सदस्यों के बीच जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है. सब रजिस्ट्रार निलेश कुमार ने सभी पक्षों को समझाया, फिर सभी लोग शांत हुए. हालांकि, इस संबंध किसी पक्ष ने नगर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर की है. विवाद इतना बढ़ गया था कि महिला के उग्र रूप देखने के लिए काफी लोग एकत्र हो गये थे. इस दौरान झड़प भी हुई. इससे रजिस्ट्री ऑफिस के काम पर भी असर पड़ा. महिला ने सब रजिस्ट्रार निलेश कुमार को आवेदन देकर रजिस्ट्री रोकने की मांग की. उसने कहा कि परिवार के लोग ससुर को झांसा देकर जमीन लिखवाने के लिए लेकर चले आये हैं. सब रजिस्ट्रार निलेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री के दौरान स्थिति काफी बिगड़ गयी थी. महिला किसी भी स्थिति में जमीन रजिस्ट्री कराने को तैयार नहीं थी. उसकी शिकायत पर रजिस्ट्री रोक दी गयी. विवाद के कारण कागजी प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी. आगे दोनों पक्षों आपस में विवाद सुलझा कर आयेंगे, इसके बाद ही कुछ होगा. दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया. इसके बाद सभी अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए. इधर, पूर्व मंत्री दिनेश प्रसाद ने बताया कि जमीन रजिस्ट्री करने आये भुट्टा राय व इनके बेटे-बहू के बीच विवाद हुआ था. उनका विवाद किसी से नहीं हुआ है. हालांकि, जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकी.
रजिस्ट्री ऑफिस में हुआ जमकर हंगामा
पूर्व मंत्री दिनेश प्रसाद पहुंचे थे रजिस्ट्री कराने
घटना को लेकर पुलिस में शिकायत नहीं
पूर्व मंत्री बोले पारिवारिक विवाद है
विरोध के दौरान
हल्की झड़प भी हुई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement