रात्रि गश्ती दल की लापरवाही उजागर

मुजफ्फरपुर : नगर डीएसपी के औचक निरीक्षण में पुलिस गश्ती दल की लापरवाही उजागर हुई है. निरीक्षण के दौरान शहर के दो थाने के गश्ती गाड़ी में ही पुलिस पदाधिकारियों व जवान के सोये पाये जाने के बाद इस अभियान की पर प्रश्न चिह्न लग गया है. इसमें कोताही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 8:46 AM
मुजफ्फरपुर : नगर डीएसपी के औचक निरीक्षण में पुलिस गश्ती दल की लापरवाही उजागर हुई है. निरीक्षण के दौरान शहर के दो थाने के गश्ती गाड़ी में ही पुलिस पदाधिकारियों व जवान के सोये पाये जाने के बाद इस अभियान की पर प्रश्न चिह्न लग गया है. इसमें कोताही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही संबंधित थानेदारों को भी डीएसपी ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.
सूचना पर रविवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे नगर डीएसपी आशीष आनंद शहर में औचक निरीक्षण के लिए निकले. 11.45 में वे सबसे पहले काजीमुहम्मदपुर क्षेत्र के रामदयालु सिंह कॉलेज के पास पहुंचे. उक्त थाने की गाड़ी कॉलेज के गेट पर लगी थी और गश्ती में शामिल पदाधिकारी के साथ ही जवान उसमें साये पाये गये. डीएसपी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ रामदयालु चौक पर देर रात उस रास्ते से गुजर रहे बाइक व वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के क्रम में कई वाहनों पर सवार लोगों का सत्यापन और कागजात की जांच की गयी. लौटने के क्रम में डीएसपी उन्हें जगा कर फटकार लगायी.

इसके बाद वे अघोरिया बाजार, आमगोला में भी रास्ते से गुजर रहे लोगों को चेक किया. रात के करीब 12.30 में वे हरिसभा चौक पहुंचे. वहां मिठनपुरा पुलिस की गश्ती गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगायी. डीएसपी की गाड़ी देखने के बाद भी उक्त गाड़ी में बैठे पदाधिकारी व जवान उदासीन बने रहे. इसके बाद रात करीब 1.30 में वे सरैयागंज टावर पहुंच वहां बाइक व वाहनों की चेकिंग की. आधा घंटा रुकने के बाद रात के दो डीएसपी की गाड़ी ब्रह्मपुरा चौक पहुंची. चौक पर चेकिंग लगाया गया. वहां बाइक पर सवार तीन युवकों को रोक कर उससे पूछताछ की गयी. रात में गाड़ी नहीं मिलने पर अस्पताल से मजबूरी में एक ही बाइक पर तीन लोगों के सवारी किये जाने की बात कहने पर कागजात की जांच व सत्यापन के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया. इसके बाद ढाई बजे रात में वे बैरिया और तीन बजे सुबह सदर थाना के भगवानपुर में उन्होंने गश्ती में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के कार्यप्रणाली की जांच की.

कर्तव्यहीनता को लेकर तीन हो चुके हैं निलंबित
राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रहे वाहन लूट सहित अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने सघन गश्ती अभियान चलाने का निर्देश दिया था. विगत 19 जनवरी के रात से 20 जनवरी की सुबह तक अपराधियों ने कुढ़नी व अहियापुर थाना क्षेत्र से तीन वाहनों की लूट कर ली. इस घटना का एक सप्ताह भी नहीं बीता कि फिर 27 जनवरी को अपराधियों ने अहियापुर के भिखनपुर पावर ग्रिड के पास से स्काॅर्पियो, रेवा रोड में फल लदी पिकअप व अख्तियारपुर पुल के पास लग्जरी गाड़ी की लूट कर ली थी. इसके बाद एसएसपी विवेक कुमार वारदात की रात गश्ती दल में शामिल सदर थाना के जमादार राजाराम सिंह, अहियापुर के दारोगा राजेंद्र राम व करजा के रामहृदय प्रसाद को निलंबित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version