20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंत्र-मंत्र के बहाने नशा खिला कर लूट लिया लाखों की ज्वेलरी और रुपये

सरैया: प्रखंड के अंबारा तेज सिंह पंचायत की बल्ली सरैया गांव में रविवार की देर रात झाड़-फूंक के बहाने एक तांत्रिक ने नशीला पदार्थ खिला कर एक ही परिवार के पांच लोगों को बेहोश कर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गया. सोमवार की सुबह पड़ोस का एक युवक पीड़ित के घर किसी काम से […]

सरैया: प्रखंड के अंबारा तेज सिंह पंचायत की बल्ली सरैया गांव में रविवार की देर रात झाड़-फूंक के बहाने एक तांत्रिक ने नशीला पदार्थ खिला कर एक ही परिवार के पांच लोगों को बेहोश कर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गया. सोमवार की सुबह पड़ोस का एक युवक पीड़ित के घर किसी काम से आया. शोर मचाने के बाद कोई नहीं बोला, तो घर के अंदर घुस कर के देखा.

पूरा परिवार बेहोशी की हालत में था. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी को पीएचसी में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. सभी को दोपहर बाद सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना पर पहुंचे सरैया थाने के दारोगा विकास कुमार सिंह ने मामले की छानबीन की. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि बल्ली सरैया निवासी जगदीश भगत के बड़े पुत्र रवींद्र भगत को चेचक हो गया था. उन्होंने झाड़-फूंक के लिए तांत्रिक को घर पर बुलाया था. तांत्रिक ने प्रसाद के रूप में सभी को ग्लास में पानी पीने को दिया. पानी पीते ही जगदीश भगत (52), पत्नी मीणा देवी (48), पुत्र रवींद्र भगत (18), वीरेंद्र भगत (9) और विवाहित पुत्री रजनी देवी (25) बेहोश हो गयी. मौके का फायदा उठा कर तांत्रिक ने घर में रखे तीन बक्से को तोड़ कर उसमें रखे कीमती कपड़े, गहने, बरतन और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया .
गांव से 300 मीटर की दूरी पर है पीड़ित का घर
पीड़ित जगदीश भगत का घर गांव से अलग है. उनके घर से 300 मीटर के दायरे में कोई घर नहीं है. शाम होने के बाद उनके घर की ओर लोगों का आवागमन बंद हो जाता है. जगदीश के छोटे भाई ने बताया कि वह तीन भाई हैं. उसका घर गांव के अंदर है. घटना कैसे हुई इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है.
छह माह में आधा दर्जन से अधिक परिवार को बनाया शिकार : तांत्रिक का प्रभाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले छह माह में वे आधा दर्जन से अधिक परिवार को अपना शिकार बना चुके हैं. वे बन कर गांव के भाेले-भाले लोगों को रातों-रात अमीर बनाने की बात कह अपनी जाल में फंसाते हैं, फिर रात में पूजा-पाठ करने के बाद प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला कर परिवार के लोगों को बेहोश कर सामान लेकर चंपत हो जाते हैं. हाल ही में बरूराज थाने के फुलवरियां में सनाउल हक के परिवार को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला पूरे परिवार को बेहोश कर घटना को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, मोतीपुर थाने के झींगहां निवासी मनोज साह का परिवार भी तांत्रिक का शिकार बन चुका है. इसके अलावा मोतीपुर के ही महना गांव में गैस गोदाम के समीप एक परिवार को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति लूट ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें