पत्नी से बात करने से मना करने पर चाकू से हाथ काटा
दुस्साहस. अघोरिया बाजार जेनिथ पेट्रोल पंप के पास की घटना मुजफ्फरपुर : शहर के अघोरिया बाजार रोड स्थित जेनिथ पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह फोन पर बात करने के विवाद में युवक सुनील कुमार साह पर चाकू से हमला कर हाथ काटने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी अवस्था में युवक को […]
दुस्साहस. अघोरिया बाजार जेनिथ पेट्रोल पंप के पास की घटना
मुजफ्फरपुर : शहर के अघोरिया बाजार रोड स्थित जेनिथ पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह फोन पर बात करने के विवाद में युवक सुनील कुमार साह पर चाकू से हमला कर हाथ काटने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी अवस्था में युवक को लेकर उसके परिजन थाने पहुंचे. पुलिस उसे अपनी जीप से पहले निजी क्लिनिक में ले गयी,लेकिन युवक की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. करीब दो घंटे तक ऑपरेशन थियेटर में युवक को टांके लगाया गया.
इधर, घटना के बाद हमलावर पक्ष थाने पहुंच कर वाहन की ठोकर से जख्मी होने की बात कह रहे थे. पुलिस ने जख्मी युवक की स्थिति गंभीर देख आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया. देर शाम तक उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
हत्या की नीयत से हमले का आरोप : जख्मी युवक की मां गिरिजा देवी ने बताया कि उसका बेटे सुनील कुमार साह की जेनिथ पेट्रोल पंप के पास चाय-बिस्कुट की दुकान है. पास के टायर दुकानदार नरेश साह हमेशा फोन पर उसकी बहू को परेशान करता रहता है. इसका विरोध करने पर पूर्व में भी उसके बेटे के साथ मारपीट की गयी थी. इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी. आज सुबह उसका बेटा पेट्रोल पंप से चाय देकर दुकान की ओर मुड़ रहा था. इस बीच नरेश साह अपने भाई शंकर साह व पिता महेश साह के साथ घेर कर मारपीट करने लगा. इसी दौरान हत्या की नीयत से टायर काटने वाले चाकू से गले पर वार किया. बचने के क्रम में चाकू हाथ पर लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पुलिस ने कहा, नहीं हुई चाकूबाजी
थानाध्यक्ष मिथिलेश झा ने बताया कि दारोगा रामेश्वर सिंह के साथ एक पुलिस टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने चाकूबाजी की घटना से इनकार किया. उनका कहना था कि दोनों के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान वह सड़क पर गिर गया. उसके हाथ में शीशे का ग्लास था, जिसके टूटने से उसका हाथ कट गया है.
आरोपित हिरासत में, हो रही पूछताछ
विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में जख्मी व आरोपित दोनों जा चुके हैं जेल
जख्मी युवक का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
जेल से निकलने बाद कर रहा था परेशान
जख्मी सुनील कुमार साह ने बताया कि नरेश साह पूर्व में उसकी पत्नी से फोन पर बात करता था. पिछले दिनों बीडीओ व पूर्व विधायक से रंगदारी मांगने में जिस सिम का इस्तेमाल किया था, उस सिम से ही उसकी पत्नी से बात करता था. इसकी जानकारी उसे पुलिस के कॉल डिटेल से मिली. इस मामले में नरेश के साथ उसे भी जेल हुई थी. जेल से निकलने के बाद वह फिर से उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था. इसका विरोध करने पर उस पर जानलेवा हमला हुआ है.