सेविका को चयनमुक्त किया तो करेंगे आंदोलन.

मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि किसी सेविका को चयनमुक्त किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. मंगलवार को कांति देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सभी प्रखंडों की अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थी. अध्यक्ष कांति देवी ने कहा कि हम किसी पदाधिकारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 4:41 AM

मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि किसी सेविका को चयनमुक्त किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. मंगलवार को कांति देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सभी प्रखंडों की अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थी. अध्यक्ष कांति देवी ने कहा कि हम किसी पदाधिकारी की धमकी से नहीं डरेंगे. डीएम ने किसी को चयनमुक्त तो सभी सेविका कामकाज छोड़कर समाहरणालय का घेराव करेंगी. इस मौके पर महासचिव प्रतिमा कुमारी, सचिव शर्मिला कुमारी, कोषाध्यक्ष संजू कुमारी, मीनापुर अध्यक्ष मीना कुमारी, बोचहां अध्यक्ष चांदनी कुमारी व सरैया अध्यक्ष बच्ची देवी आदि थी.

कुष्ठ रोगियों को समय पर मिले सहायता राशि. मुजफ्फरपुर. कुष्ठ दिवस के अवसर पर मंगलवार को आस्था कुष्ठ संगठन की ओर से कन्हौली लेप्रोसी मिशन में कार्यक्रम हुआ. संगठन के अध्यक्ष श्याम किशोर ने कहा कि कुष्ठ रोगियों की समस्या सिर्फ शारीरिक नहीं है. यह सामाजिक पीड़ा भी है. वक्ताओं ने कहा कि कुष्ठ रोगी के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता राशि 2016 – 17 में दस महीने की नहीं मिली है. अगर जिला प्रशासन जल्द भुगतान नहीं करता है तो धरना के लिए बाध्य होंगे. इस अवसर पर अमरनाथ, शत्रुध्न महतो, फूल कुमारी देवी आदि उपस्थित थे.
बेहतर गानेवाले 26 प्रतिभागियों का चयन. मुजफ्फरपुर. बिहार आइडियल की ओर से मंगलवार को हरिसभा चौक स्थित मनियारी कोठी में म्यूजिक राउंड का आयोजन हुआ. इसमें बेहतर गाने वाले 26 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया. निर्णायक मंडल में पंकज धीर, मो. सरफराज व नीतेश थे. आयोजक अमिय रंजन ने बताया कि 10 फरवरी को आम्रपाली ऑडिटोरियम में फाइनल राउंड होगा.

Next Article

Exit mobile version