सरस्वती पूजा का मुहूर्त

सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, शाम 3 बजे से 6 बजे तक 98 स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी तरह का विवाद न हो इसके लिए प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की है. इसके तहत शहर से लेकर गांव तक 98 स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 4:42 AM

सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, शाम 3 बजे से 6 बजे तक

98 स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम
मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी तरह का विवाद न हो इसके लिए प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की है. इसके तहत शहर से लेकर गांव तक 98 स्थल चिह्नित किये गये हैं, जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे. इनकी प्रतिनियुक्ति एक फरवरी की सुबह 06 बजे से तीन फरवरी की रात्रि दस बजे के लिए की गयी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस बलों को तय समय पर प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने को कहा गया है. कोई भी अप्रिय घटना या विवाद होने की स्थिति में आम लोग भी जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दे सकते हैं. इसके लिए मंगलवार की शाम से ही पीआइआर में नियंत्रण कक्ष खुल गया है. तीन वरीय अधिकारी,
अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सुशांत कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी व डीआरडीए निदेशक प्रभात कुमार अलग-अलग शिफ्टों में इसके प्रभार में होंगे. मूर्ति विसर्जन के लिए भी प्रशासन की ओर से विशेष चौकसी का फैसला लिया गया है. आमतौर पर शहर में अखाड़ाघाट पुल के उत्तरी व दक्षिणी भाग व दादर पुल के उत्तरी भाग में बुढ़ीगंडक नदी में मूर्ति विसर्जन करते हैं. इसके लिए वहां भी वरीय प्रभारी पदाधिकारी के अधिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अलग-अलग शिफ्ट में की गयी है. मकर संक्रांति के दिन पटना में एक बड़ा नाव हादसा हुआ था. इसे देखते हुए डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर बिना निबंधन के एक भी नाव का परिचालन नहीं होने देने का आदेश दिया है. मूर्ति विसर्जन के दौरान प्राय: एक नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो जाते हैं. इस पर भी रोक रहेगी.
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर : 0621-2212377

Next Article

Exit mobile version