वक्फ बोर्ड की जमीन की मापी पूरी

मुजफ्फरपुर: कमरा मोहल्ला में मो तकी खां वक्फ बोर्ड की जमीन की मापी का काम मंगलवार को पूरा हो गया. एक दिन पूर्व दो खेसरा नंबर की जांच हुई थी, तो दूसरे दिन बचे एक खेसरा की जांच हुई. रिविजनल सर्वे के अनुसार, वक्फ बोर्ड की कुल जमीन साढ़े तीन बीघा है. बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 8:32 AM
मुजफ्फरपुर: कमरा मोहल्ला में मो तकी खां वक्फ बोर्ड की जमीन की मापी का काम मंगलवार को पूरा हो गया. एक दिन पूर्व दो खेसरा नंबर की जांच हुई थी, तो दूसरे दिन बचे एक खेसरा की जांच हुई. रिविजनल सर्वे के अनुसार, वक्फ बोर्ड की कुल जमीन साढ़े तीन बीघा है. बताया जा रहा है कि कुछ मकान वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मिले हैं.
हालांकि, अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां ने कहा कि अभी मापी पूरी हुई है. अंचल अमीन की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. वक्फ बोर्ड की अनुमति से पूर्व में करीब 60 धूर जमीन बेची गयी थी, जो मकान वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मिले हैं, वह उसी जमीन पर बना है. मापी के दूसरे दिन भी मौलवी मो काजीम शबीब व उनके समर्थन कैडेस्टल सर्वे के आधार पर जमीन की मापी की मांग कर रहे हैं.

इसके अनुसार, वक्फ बोर्ड की कुल जमीन साढ़े सात बीघा है. कैडेस्टल सर्वे का खतियान उपलब्ध नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हो सका. डीसीएलआर पूर्वी ने बताया कि खतियान ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. यदि वह मिलता है तो उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद फिर से जमीन की मापी की जायेगी. मुशहरी सीओ नवीन भूषण भी मौजूद थे. मौलवी व उनके समर्थक वक्फ बोर्ड की साढ़े तीन बीघा जमीन को खाली कराने की मांग कर रहे हैं.

हालांकि, डीसीएलआर पूर्वी ने कहा कि अमीन की रिपोर्ट मिलने के बाद ट्रेस नक्शा से उसका मिलान किया जायेगा. यदि वक्फ बोर्ड की अनुमति से बेची गयी जमीन के रकबा से अधिक में मकान बना मिला, तो अतिरिक्त हिस्से को हटाने पर फैसला लिया जायेगा. जहां तक खरीदी गयी जमीन पर मकान बने होने का मामला है, इस पर या तो बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड फैसला ले सकता है या फिर सक्षम कोर्ट!

Next Article

Exit mobile version