निगम को पटरी पर लाने के लिए होगा आंदोलन
मुजफ्फरपुर: नगर निगम में अराजकता बरदाश्त नहीं की जायेगी. व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जन आंदोलन चलाया जायेगा. नगर निगम प्रशासन को शहर की सफाई व जलनिकासी के लिए 15 दिन का मोहलत दिया गया है. इसके बाद जनता के साथ हम सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे. इसकी सूचना जिलाधिकारी को […]
मुजफ्फरपुर: नगर निगम में अराजकता बरदाश्त नहीं की जायेगी. व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जन आंदोलन चलाया जायेगा. नगर निगम प्रशासन को शहर की सफाई व जलनिकासी के लिए 15 दिन का मोहलत दिया गया है. इसके बाद जनता के साथ हम सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे. इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गयी है.
उक्त बातें नगर विधायक सुरेश शर्मा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. नगर विधायक ने शहर के नारकीय स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि सभी जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस परिस्थिति में अब वह चुप बैठने वाले नहीं हैं. निगम की लापरवाही का ही नतीजा है कि बारिश सिर पर सवार है, लेकिन जलनिकासी के लिए व्यवस्था नहीं की जा रही है. फरदो नाला की उड़ाही के लिए 30 करोड़ राशि निगम के खजाने में काफी दिनों से डंप है, और निगम प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.
1.5 अरब से सड़क निर्माण
शहर के प्रमुख सड़कों के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पीडब्ल्यूडी के हवाले के कि ये गये सड़क निर्माण पर 1.5 अरब की राशि खर्च की जायेगी.
इसमें कई सड़कों का डीपीआर तैयार कर लिया गया है, वहीं कुछ सड़कों की टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. विधायक ने कहा कि शहर के चारों तरफ रिंग रोड से जोड़ने की योजना के तहत बूढ़ी गंडक नदी पर लकड़ी ढाही के पास 45 करोड़ की लागत से पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शहर के आसपास के पंचायतों में पांच करोड़ की राशि से सड़क निर्माण कराया जा रहा है.
वहीं शहर
के टूटे पुल-पुलिया को 2.5 करोड़ की लागत से दुरुस्त किया जायेगा. नुरुम योजना के तहत शहर के 31 गली-मोहल्ले की सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. विधायक श्री शर्मा ने कहा कि स्लम एरिया के विकास के लिए एक करोड़ राशि खर्च किये जायेंगे. 50 लागत लागत से सीढ़ी घाट का निर्माण भी जारी है. उन्होंने शहर वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि विकास कार्य देर से ही लेकिन दुरुस्त होगा. हम अपने वादे पर कायम हैं.