मधुमेह से पांच लाख लोगों को रेटिना की बीमारी

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित होटल सिमना में आइएमए की ओर से नेत्र चिकित्सा पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें पटना से आये प्रसिद्ध रेटिना सर्जन डॉ सत्यप्रकाश तिवारी, डॉ निम्मी रानी व डॉ रंधीर कुमार ने भाग लिया. अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ ब्रजमोहन ने की. इस मौके पर डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 6:03 AM

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित होटल सिमना में आइएमए की ओर से नेत्र चिकित्सा पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें पटना से आये प्रसिद्ध रेटिना सर्जन डॉ सत्यप्रकाश तिवारी, डॉ निम्मी रानी व डॉ रंधीर कुमार ने भाग लिया. अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ ब्रजमोहन ने की.

इस मौके पर डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि बिहार में पांच लाख से ज्यादा लोग मधुमेह के कारण रेटीना की बीमारी से ग्रसित हैं. समय रहते इलाज होने से आंखों की रोशनी बचायी जा सकती है. आजकल नयी टेक्नोलॉजी जैसे लेजर, मोनोर्लोनल एंटीबडी इंजेक्शन और विट्रियेक्टोमी द्वारा रेटीना की जटिल बीमारियों का इलाज संभव है.
डॉ निम्मी रानी ने मधुमेह के मरीजों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के महत्व पर जोर डालते हुए कहा कि ऑपरेशन से रोशनी तो वापस आती ही है. साथ ही पर्दे व आंख की नस में होनेवाली बीमारियों की समुचित जांच व इलाज हो पाता है. इस बैठक में सौ से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया. इनमें डॉ सीबी कुमार, डॉ रत्नेश कुमार, डॉ सुधांशु, डॉ दीपक कर्ण, डॉ एके दास, डॉ आरोही कुमार, डॉ स्मिता, डॉ मनीष कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version