वोटिंग को आगे आयें लोग स्मार्ट सिटी चयन प्रतियोगिता

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के चयन के लिए तीसरे राउंड की प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है. शहर को इस रेस में बनाये रखने के लिए जरूरी है कि यहां के लोग अधिक-से-अधिक मतदान करें. नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए अपनी ओर से ताकत झोंक दी है. नगर आयुक्त रमेश रंजन प्रसाद ने शहरी क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 6:03 AM

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के चयन के लिए तीसरे राउंड की प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है. शहर को इस रेस में बनाये रखने के लिए जरूरी है कि यहां के लोग अधिक-से-अधिक मतदान करें. नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए अपनी ओर से ताकत झोंक दी है. नगर आयुक्त रमेश रंजन प्रसाद ने शहरी क्षेत्र के सभी स्कूल व कॉलेज के प्राचार्यों, नामचीन चिकित्सकों, मंदिर, मसजिद गुरुद्वारा के प्रबंधकों, विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुखों को पत्र लिख कर खुद व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व सहयोगियों से मतदान कराने की अपील की है.

यह पत्र ऐसे 85 लोगों को भेजी गयी है. कहा गया है कि बिना जनभागीदारी के मुजफ्फरपुर का स्मार्ट सिटी के लिए चयनित होना मुश्किल है. ऐसे में आप खुद व अपने सहयोगियों से भारत सरकार की वेबसाइट (www.mygov.in) पर डाले गये प्रपोजल ‘अपग्रेड ऑफ मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रपोजल फॉर राउंड-3’ पर विचार शेयर करें व करवायें. वोटिंग में परेशानी होने पर सहयोग के लिए दो लोगों के नंबर भी जारी किये गये हैं.

संबंधित अधिकारी या लोग इस नंबर पर कॉल कर सहयोग ले सकते हैं. नियमों के तहत एक व्यक्ति अधिकतम पांच सुझाव दे सकते हैं.
अब तक आये 10 हजार सुझाव : मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता में अब तक 10 हजार सुझाव वेबसाइट पर उपलब्ध हुए है. 15 फरवरी तक ही वेबसाइट पर लोग सुझाव दे सकते हैं. इस बार वोटिंग का लक्ष्य एक लाख रखा गया है, लेकिन जो गति से उससे लक्ष्य काफी दूर है.
इनसे लें सहयोग
अभिजीत कुमार, प्रोजेक्ट इंचार्ज, इकोराइज एजेंसी 8084043839
हरिनंदन कुमार, आइटी मैनेजर, एमएमसी, मुजफ्फरपुर 9470488875

Next Article

Exit mobile version