राजद नेता के भाई की हत्या

मीनापुर: थाना क्षेत्र के मझौलिया मंदिर के समीप मक्के के खेत में एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. युवक की शिनाख्त शहर के सरैयागंज नूनफर मोहल्ले के 30 वर्षीय ब्रजकिशोर महतो के रूप में की गयी है. ब्रजकिशोर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल महतो का छोटा भाई है.ब्रजकिशोर गुरु वार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

मीनापुर: थाना क्षेत्र के मझौलिया मंदिर के समीप मक्के के खेत में एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. युवक की शिनाख्त शहर के सरैयागंज नूनफर मोहल्ले के 30 वर्षीय ब्रजकिशोर महतो के रूप में की गयी है.

ब्रजकिशोर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल महतो का छोटा भाई है.
ब्रजकिशोर गुरु वार को टेंपो लेकर मीनापुर के लिए चला. देर रात तक घर नहीं लौटा तो परजिनों की चिंता बढ़ गयी. इसी बीच शुक्रवार को मीनापुर थाना के मझौलिया मंदिर के समीप मक्के के खेत से युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. पूर्व मुखिया सदरु ल खान सहित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये.

घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मदन सिंह व जमादार सचिंद्र सिंह के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. लाश को मक्के के खेत से सड़क पर लाया गया. शिनाख्त के लिए कई गांव के लोग घटनास्थल पर जुट गये.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बाद युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल महतो व परिवार वालों ने शव की शिनाख्त कर ली. ब्रजकिशोर के दोनों हाथ व गले की नस काट दी गयी थी. वह टेंपो चालक था. उसके टेंपो का कोई अता-पता नहीं है. परिजनों की मानें तो ब्रजकिशोर के साथ लूटपाट के बाद हत्या की गयी है.

शव की शिनाख्त होते ही कोहराम मच गया है. पत्नी विभा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. ब्रजकिशोर के दो लड़के व दो लड़कियां हैं. थानाध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों के पहुंचते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी. इधर, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव व पूर्व मुखिया सदरुल खान ने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version