उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ होगी बारिश
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ बारिश होगी. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होगी. बारिश 27 से 28 मई के आसपास होगी. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी के अनुसार, मौसम पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. हवा की गति […]
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ बारिश होगी. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होगी. बारिश 27 से 28 मई के आसपास होगी. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी के अनुसार, मौसम पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. हवा की गति औसतन 10 से 20 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है.
हवा पुरवा चलेगी. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 64 से 80 व दोपहर में 28 से 46 प्रतिशत रहने की संभावना है.
28 मई तक न्यूनतम तापमान 27 से 30 तथा अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.