चंदवारा एसबीआइ के ग्रिल का ताला काट सीसीटीवी का सीपीयू ले गये चोर
मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ घूम रहें चोर चंदवारा स्थित एसबीआइ के तीन ताले को काट सेफ से रुपये चोरी करने का असफल प्रयास किया है. विफल होने पर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के सीपीयू निकाल अपने साथ लेते चले गये. मामले की शिकायत बैंक प्रबंधक ने नगर थाने में की है.पुलिस मामले की […]
मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ घूम रहें चोर चंदवारा स्थित एसबीआइ के तीन ताले को काट सेफ से रुपये चोरी करने का असफल प्रयास किया है. विफल होने पर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के सीपीयू निकाल अपने साथ लेते चले गये. मामले की शिकायत बैंक प्रबंधक ने नगर थाने में की है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रविवार की देर रात चोर गिरोह चंदवारा चौक स्थित एसबीआइ को निशाना बनाया. छत के सहारे बैंक में प्रवेश करनेवाले लकड़ी के किवाड़ पर लगे ताले को तोड़ अंदर घुस गया.
इसके बाद मैनेजर के कक्ष में लगे ग्रिल का ताला काट स्ट्रांग कक्ष में घुसा. फिर स्ट्रांग कक्ष के बाहर लगे ग्रिल का तीसरा ताला काट दिया. चोर अंदर रखे सेफ को काट रुपये निकालने की भी कोशिश की. लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हुई. विफल होने पर चोर बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी के