सूरज की तपिश से चढ़ा तापमान, बदला मौसम
मुजफ्फरपुर : सूरज की तपिश बढ़ने से तेजी से मौसम में बदलाव आने लगा है. गुलाबी ठंड से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि, जिस तेजी से पारा ऊपर की ओर बढ़ रहा है. इससे गरमी जल्द आने की संभावना जतायी जा रही है. सोमवार को दिन का तापमान 28.2 डिग्री व रात में […]
मुजफ्फरपुर : सूरज की तपिश बढ़ने से तेजी से मौसम में बदलाव आने लगा है. गुलाबी ठंड से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि, जिस तेजी से पारा ऊपर की ओर बढ़ रहा है. इससे गरमी जल्द आने की संभावना जतायी जा रही है. सोमवार को दिन का तापमान 28.2 डिग्री व रात में न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान फिलहाल सामान्य से चार
डिग्री अधिक हो गया है.
जबकि न्यूनतम सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. मौसम के तेवर बदलने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन दिन पहले सर्द हवा चलने से कंप – कंपी वाली ठंड पड़ रही थी. कनकनी से से लोग परेशान थे. धूप निकलने के साथ पारा तेजी से उपर की ओर चला गया है.