घाटों पर होमगार्ड की होगी नियुक्ति

मुजफ्फरपुर: बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये है. एसएसपी सौरभ कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ समाहरणलाय सभागार में हुई बैठक में बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाने एवं राहत कार्य चलाने की योजना पर विस्तार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

मुजफ्फरपुर: बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये है. एसएसपी सौरभ कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ समाहरणलाय सभागार में हुई बैठक में बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाने एवं राहत कार्य चलाने की योजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया . विशेष रूप से बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में नाव की पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है.

बताया गया है कि नाव परिचालन से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकारी व गैरसरकारी नाव के रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी एसडीओ को दी गयी है. रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में प्रति नाव 40 रुपया जमा करना होगा.

नाव पर ओवर लोडिंग के खतरे से निपटने के लिए पहली बार घाटों पर होमगार्ड प्रतिनियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है. नाव सेवा नि: शुल्क होगा. इसके लिए चालक अपने नाव पर नि:शुल्क सेवा का बोर्ड लगायेंगे. बाढ़ के दौरान अनाज व जीवन रक्षक दवा की कमी नही हो इसके लिए दवा भंडारण करने के लिए सिविल सजर्न को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बांधों के सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना को बांध का पेट्रलिंग करने के लिए कहा गया है.

बीडीओ एवं सीओ को बाढ़ प्रभावित इलाके के निस्क्रमित आबादी की सूची जल्द र्तैयार करने को कहा गया है. खास कर बच्चे, बूढ़े एवं विकलांग लोगों के सुरक्षा पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये गये है.

पीएचइडी विभाग को पानी के व्यवस्था के लिए उंचे स्थान पर चापाकल लगाने का निर्देश दिया गया है.पशुपालन विभाग के अधिकारी को बाढ़ के दौरान पशु चारा के भंडारण करने एवं टीकाकरण जारी रखने के निर्देश दिये गये है. बैठक में डीडीसी प्रणव कुमार, एडीएम धनजंय ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version