ट्रांसफॉर्मर के लिए हंगामा
मारवाड़ी हाई स्कूल के पास जला है 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर शिकायत के बाद ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने पर हंगामा व प्रदर्शन एस्सेल ने कहा, बदलने में लगेगा चार से पांच दिनों का समय मुजफ्फरपुर : चंदवारा मारवाड़ी हाइ स्कूल के पास चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला है. इससे 200 से अधिक परिवार पानी व […]
मारवाड़ी हाई स्कूल के पास जला है 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर
शिकायत के बाद ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने पर हंगामा व प्रदर्शन
एस्सेल ने कहा, बदलने में लगेगा चार से पांच दिनों का समय
मुजफ्फरपुर : चंदवारा मारवाड़ी हाइ स्कूल के पास चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला है. इससे 200 से अधिक परिवार पानी व बिजली को तरस रहे हैं. एस्सेल के अधिकारियों से इसकी लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उल्टे एस्सेल अधिकारियों ने जवाब दिया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने में अभी चार-पांच दिनों का समय लगेगा. इससे आक्रोशित होकर मोहल्ला के दर्जनों लोग मंगलवार की शाम मारवाड़ी हाइ स्कूल के पास प्रदर्शन किया. मोहल्ला के राजेश कुमार चौधरी, विनय कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, राजेंद्र चौधरी आदि ने बताया कि कंपनी मनमानी कर रही है.
सबसे ज्यादा परेशानी नवाव व कुर्बान रोड के लोगों की है. बिजली के साथ-साथ पानी की सबसे ज्यादा परेशानी है. इन लोगाें ने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जाता है, तब कंपनी के खिलाफ सड़क पर उतर उग्र आंदोलन किया जायेगा. वहीं डीएम व कमिश्नर से भी मिल इसकी शिकायत की जायेगी.