बैंक के ही कर्मियों की आइडी से गबन किये गये थे 81 लाख

खुलासा आइसीआइसीआइ बैंक से 81 लाख गबन मामला... मुजफ्फरपुर : आइसीआइसीआइ बैंक में हुए 81 लाख के गबन में वहीं के चार कर्मचारियों के आइडी का इस्तेमाल किया गया था. गबन का आरोपित वेंडर स्टाफ अमित राव बैंक के ही चार कर्मचारियों की आइडी का इस्तेमाल कर उक्त राशि को अपने संबंधियों व परिजनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 5:38 AM

खुलासा आइसीआइसीआइ बैंक से 81 लाख गबन मामला

मुजफ्फरपुर : आइसीआइसीआइ बैंक में हुए 81 लाख के गबन में वहीं के चार कर्मचारियों के आइडी का इस्तेमाल किया गया था. गबन का आरोपित वेंडर स्टाफ अमित राव बैंक के ही चार कर्मचारियों की आइडी का इस्तेमाल कर उक्त राशि को अपने संबंधियों व परिजनों के खाते पर भेजा था. गबन मामले की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है. अनुसंधानक सुजीत कुमार बैंक के कलस्टर मैनेजर से उक्त चारों आइडी को संचालित करनेवाले कर्मचारियों के नाम व पते की मांग की है. नाम व पता उपलब्ध कराये जाने के बाद चारों कर्मचारियों से पूछताछ भी की जायेगी. मिठनपुरा थाना के क्लब रोड स्थित
आइसीआइसीआइ बैंक के मैनेजर आनंद कुमार से ग्राहकों ने जमा किये गये चेक की राशि खाते में नहीं पहुंचने की शिकायत की थी.शिकायत की जांच कराने के बाद उन्होंने नवंबर माह में 81 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी मिठनपुरा थाने में दर्ज करायी थी. मामले में कल्याणी बाड़ा निवासी वेंडर स्टाफ अमित राव को आरोपित किया था. अमित राव पर 9 ग्राहकों के 81 लाख रुपये उनके खाते में भेजने के बजाय अपने परिजनों व संबंधियों के खाते पर भेजने की साजिश का आरोप लगा था. मामले की जांच शुरू होते ही वह बैंक छोड़ फरार हो गया था. जांच में गबन किये गये रुपये को मृतक पिता विंदेश्वर प्रसाद सहित 12 खातों पर भेज इसकी निकासी कर लेने का भी खुलासा हुआ था.