आभूषण व्यवसायी के बेटे पर हमला

कलमबाग रोड स्थित पेट्रोल पंप की घटना मुजफ्फरपुर : शहर के कलमबाग रोड स्थित एक निजी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार हमलावरों ने आभूषण व्यवसायी के पुत्र पर जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हमलावरों ने कारोबारी के पुत्र ऋषभ के सिर पर चाकू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 5:43 AM

कलमबाग रोड स्थित पेट्रोल पंप की घटना

मुजफ्फरपुर : शहर के कलमबाग रोड स्थित एक निजी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार हमलावरों ने आभूषण व्यवसायी के पुत्र पर जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हमलावरों ने कारोबारी के पुत्र ऋषभ के सिर पर चाकू से कई वार किया था. स्थानीय लोगों के जुटने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश अघोरिया बजार की ओर भाग निकले. हमलावरों में से एक की पहचान ऋषभ ने कर ली है. वह नगर थाने के छोटी कल्याणी निवासी श्रीनिवास का पुत्र केशव कुमार है. घटना के बाबत आभूषण व्यवसायी ने बुधवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें केशव को नामजद व दो अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में आभूषण कारोबारी भरत साह ने बताया कि वह नगर थाने के केदारनाथ रोड स्थित भारत माता गली केदारनाथ रोड का रहने वाला है. उसका मोतीझील में राज ज्वलेर्स नामक आभूषण की दुकान है. उसका पुत्र ऋषभ सोमवार की रात साढ़े आठ बजे वह पटना से आभूषण की खरीदारी कर शहर लौट रहा था. इस बीच रामदायालु में उसके बाइक का तेल खत्म होने के बाद रिजर्व लगा. इसके बाद वह कलमबाग रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डलवाने के लिए रुका. जैसे ही उसने हेलमेट उतारा, पहले से घात लगाये बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. पहले स्थानीय लोग आपस में मारपीट होने की बात समझ कुछ नहीं बोले. खून निकलने के बाद लोग जुटे इससे पहले तीनों फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने उसे निजी हॉस्पिटल में भरती करवाया.
ऋषभ का अारोप है कि केशव उससे पूर्व में कई बार रंगदारी की मांग कर चुका है. मना करने पर मंगलवार की रात अपने साथियों के साथ उस पर जानलेवा हमला किया. काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश झा ने बताया कि जख्मी युवक के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
हमलावरों ने चाकू से सिर पर किया वार
स्थानीय लोगों के जुटने के बाद सभी मौके से हुआ फरार
कारोबारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version