सुतापट्टी की तीन दुकानों में आयकर का सर्वे तीन जिलों के अधिकारियों
की टीम कर रही सर्वे लेनदेन से जुड़े कागजात की हो रही जांच मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा के आयकर विभाग की टीमों ने सुतापट्टी की तीन कपड़ा दुकानों में बुधवार को सर्वे की कार्रवाई की. अधिकारियों की टीम विमल कुमार तुलस्यान के अग्रवाल सिंथेटिक्स व राज कुमार चनानी के प्रतिष्ठान राज कुमार सचिन […]
की टीम कर रही सर्वे
लेनदेन से जुड़े कागजात की हो रही जांच
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा के आयकर विभाग की टीमों ने सुतापट्टी की तीन कपड़ा दुकानों में बुधवार को सर्वे की कार्रवाई की. अधिकारियों की टीम विमल कुमार तुलस्यान के अग्रवाल सिंथेटिक्स व राज कुमार चनानी के प्रतिष्ठान राज कुमार सचिन कुमार में सर्वे किया और लेनदेन से जुड़े सभी कागजात की जांच की. मुजफ्फरपुर के सहायक आयकर आयुक्त अजय चौधरी व राकेश रंजन इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे. टीम में आयकर अधिकारी सुजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार
सुतापट्टी में तीन
, संजय वर्मा, शिव नारायण झा शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि दुकानदार अपने टर्न ऑवर के अनुपात में अपना नेट प्रोफिट नहीं दिखाते हैं और कई गुणा कम आयकर जमा करते हैं. वैसे सभी दुकानदारों के आयकर रिटर्न की भी जांच की जा रही है, जो केवल दो प्रतिशत से कम अपना नेट प्रोफिट दिखाते हैं. जबकि इनका सेल कई करोड़ रुपये का होता है. कम नेट प्रोफिट दिखाकर कम टैक्स जमा करने की आदत प्रतिष्ठानों की बन गयी है. इस लिए अब इस तरह के दुकानदार पर सर्वे की कार्रवाई चलती रहेगी.
ऐसे में, भारत सरकार को बहुत ही ज्यादा राजस्व की हानि होती है. कम एडवांस जमा करने वाले आयकर दाता की पूरी सूची बना ली गयी है और उन पर सर्वे की कार्रवाई जारी रहेगी. मुजफ्फरपुर के सुतापट्टी के कई कपड़ा व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर यही से अपना स्टॉक सेल कर देते हैं. ऐसे व्यापारियों की सूचना ट्रांसपोर्टर से भी मांगी जा रही है. सर्वे टीम इन दो प्रतिष्ठानों के लेनदेन से जुड़े कागजातों की जांच कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, सर्वे में जितना कच्चा पेपर मिला है उसके बारे में जानकारी ली जा रही है. इनके द्वारा नौ नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 तक पुराने नोट बैंक खातों में जमा कराये जाने भी ब्योरा मांगा जा रहा है. इनके सभी बैंक खातों की भी जांच चल रही है.