शिक्षक व इंजीनियर के घर से ” आठ लाख की संपत्ति चोरी
दुस्साहस. शहर में लगातार जारी है बेखौफ चोरों का तांडव शहर में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. बंद घर व दुकान लगातार निशाना बन रहे हैं. मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ चोर आये दिन मकान व दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. नगर व मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित दो बंद घरों में […]
दुस्साहस. शहर में लगातार जारी है बेखौफ चोरों का तांडव
शहर में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. बंद घर व दुकान लगातार निशाना बन रहे हैं.
मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ चोर आये दिन मकान व दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. नगर व मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित दो बंद घरों में चोरी की घटना होने से लोगों में दहशत है. इसमें चोरों ने नकदी सहित आठ लाख के सामान की चोरी कर ली है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में चोरों ने लगातार दूसरे दिन घटना को अंजाम दिया. संजय सिनेमा रोड स्थित एक परचून की दुकान निशाना बना. इसकी प्राथमिकी संबंधित थानों में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शिक्षक के घर से चार लाख के सामान ले उड़े
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक अमिताभ झा मिठनपुरा के लक्ष्मीनगर कॉलोनी में सौमित्र मुखर्जी के घर में किराये पर रहते हैं. रविवार को वे भगवानपुर स्थित अपनी बहन नीलिमा झा के यहां गये थे. बुधवार की रात जब वे वापस लौटे, तो अपने घर और अलमारी का ताला टूटा देखा. निरीक्षण करने पर नकदी, आभूषण, कीमती कपड़े सहित करीब चार लाख के सामान को गायब पाये. इसके बाद उन्होंने मिठनपुरा थाना में इसकी शिकायत की. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
बालूघाट में इंजीनियर के घर चार लाख की चोरी
बालूघाट वार्ड संख्या-18 में चितरंजन प्रसाद का घर है. एक सप्ताह पूर्व अपनी बीमारी के इलाज के लिए वे लखनऊ गये थे. बुधवार की रात लौट कर वापस आये, तो घर का ताला टूटा पाया. अंदर घुसने पर आलमीरा, ट्रंक का ताला तोड़ सामान को तितर-बितर कर दिया गया था. उसमें रखे चार हजार रुपये नकद, एलइडी टीवी, कीमती कपड़े, सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब चार लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी थी. गृहस्वामी के पुत्र अभिषेक रंजन ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
परचून दुकान से नकदी समेत 20 हजार की चोरी
ब्रह्मपुरा थाना में लगातार दूसरे दिन दुकान का ताला टूटने की घटना से दुकानदारों में दहशत है. बुधवार की रात भी चोरों का कहर जारी रहा. संजय सिनेमा रोड स्थित विजय कुमार झा की परचून दुकान का ताला तोड़ कर पांच हजार रुपये नकदी सहित करीब 20 हजार के सामान की चोरी कर ली है. इसके पहले भी उनके दुकान का तीन बार ताला टूट चुका है. इसी इलाके में मंगलवार की रात चोर दवाई, कपड़ा व जेनरल स्टोर का ताला तोड़ करीब सवा लाख के सामान की चोरी कर ली थी.