डीएवी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने समां बांधा

मुजफ्फरपुर : डीएवी, मालीघाट में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ. यहां के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों को चकित कर दिया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने पूरे कैंपस में समां बांध दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त अतुल कुमार, उदय शंकर प्रसाद सिंह, डीएवी मालीघाट के प्रबंधक अनंत सहाय ने किया. वहीं, डीएवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 5:38 AM

मुजफ्फरपुर : डीएवी, मालीघाट में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ. यहां के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों को चकित कर दिया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने पूरे कैंपस में समां बांध दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त अतुल कुमार, उदय शंकर प्रसाद सिंह, डीएवी मालीघाट के प्रबंधक अनंत सहाय ने किया.

वहीं, डीएवी के प्राचार्यों में डॉ वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार वर्मा, दीपक कुमार, प्रशांत गिरि, पूनम शर्मा, शशि बाला झा, ब्रजेश शर्मा शामिल थे. अन्य अतिथियों में राज नारायण राय, रागिनी सिंह, एमएम अशोकन, फुलगेन पूर्वे, विकल कुमार उत्पल, विशुनदेव प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. मुख्य अतिथि आयुक्त अतुल प्रसाद ने कहा, शिक्षा के क्षेत्र के इस संस्थान का अहम योगदान है. प्राचार्य जयश्री अशोकन ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों को प्रस्तुत किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया. उनकी प्रस्तुति से अतिथियों व अभिभावकों को प्रसन्नता मिली.

बच्चों का अगला कार्यक्रम शुक्रवार को होगा. इस मौके पर विद्यालय के सभी कर्मियों ने अहम भागीदारी निभाई. अनमोल, निशांत भारती, शाश्वत, श्रेय, आद्या, काव्या, रत्नप्रिया, शाश्वत झा, साक्षी, काजल, श्रेयस, अंकिता, रागिनी, रीषु, मृणाल, सतीश, ओम प्रकाश, हर्ष मानषी, अभिराज, श्रेयस, फैजल, ओम हरि, निशांत भारती, हर्षिता, आकंक्षा, श्रेया, दृष्टि, महेश्वर, राहुल व तारिक ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version