रिटायर डीआइजी की फैक्टरी पर फेंका बम

साहेबगंज : रामपुर असली स्थित रिटायर डीआइजी के सरस्वती मिल्क प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड प्लांट के मेन गेट पर गुरुवार को बाइक से पहुंचे अपराधियों ने पांच बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया. इसके बाद धमकी भरा परचा फेंक भाग निकले. संयोगवश इस घटना में कोई बम की चपेट में नहीं आया. घटना के समय गार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 5:39 AM

साहेबगंज : रामपुर असली स्थित रिटायर डीआइजी के सरस्वती मिल्क प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड प्लांट के मेन गेट पर गुरुवार को बाइक से पहुंचे अपराधियों ने पांच बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया. इसके बाद धमकी भरा परचा फेंक भाग निकले. संयोगवश इस घटना में कोई बम की चपेट में नहीं आया.

घटना के समय गार्ड रूम में बैठे प्लांट के डिस्पैचर राजेश दूबे व गार्ड अमित झा ने बताया कि शाम 6.20 बजे दो पल्सर बाइक पर सवार पांच अपराधी पहुंचे व मेन गेट पर एक-एक कर पांच बम विस्फोट किये. इसके बाद वहां लाल की स्याही से लिखा एक दर्जन परचा फेंक दिया. उन परचों पर लिखा है कि हर काम पर कोई कातिल है. कहां जाये कोई. कंपनी बंद करो नहीं, तो आज के बाद खुला, तो आदमी सहित पूरा फैक्टरी उड़ा देंगे. इसके बाद वे साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग से मोतीपुर की ओर भाग गये. घटना की सूचना पर मुजफ्फरपुर से प्लांट पर पहुंचे एमडी रंजन कुमार शाही ने बताया कि प्लांट का शुभारंभ पिछले वर्ष जून में हुआ था.
तब से अब तक उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. न ही कभी रंगदारी मांगी गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. वहां से बम के अवशेष जब्त किये गये. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह प्लांट गुलाबपट्टी निवासी रिटायर डीआइजी प्रमोद नारायण सिंह की है.

Next Article

Exit mobile version