VIDEO : मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पीट पीटकर मार डाला

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लुटेरों से आजिज आकर आज खुद ही कानून को हाथ में ले लिया. प्रशासनिक विफलता और लापरवाही से परेशान लोगों ने आये दिन हो रही लूटपाट की घटनाओं से निजात पाने के लिये स्वयं ही ऑन द स्पॉट फैसला कर दिया. जानकारी के मुताबिक जिले के कटरा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 8:21 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लुटेरों से आजिज आकर आज खुद ही कानून को हाथ में ले लिया. प्रशासनिक विफलता और लापरवाही से परेशान लोगों ने आये दिन हो रही लूटपाट की घटनाओं से निजात पाने के लिये स्वयं ही ऑन द स्पॉट फैसला कर दिया. जानकारी के मुताबिक जिले के कटरा थाना क्षेत्र के कटाई गांव के बाजार से लौट रही महिला से दो लुटेरों ने पैसे लूट लिये और भागने लगे. महिला द्वारा हल्ला मचाये जाने के बाद ग्रामीणों ने लुटेरों का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर उन्हें पकड़ लिया. उसके बाद फिर क्या था. ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटायी की और पीट-पीट कर मार डाला.

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लुटेरों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. लोग महिला की बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस लुटेरों की पहचान करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version