profilePicture

मुजफ्फरपुर में ऑटो को ट्रक ने रौंदा, सात मरे

मुजफ्फरपुर : जफ्फरपुर शहर के भिखनपुर में एक ऑटो को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे सात लोगों की मौत हो गयी. मौके पर चार लोगों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोगों की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. पांच लोग घायल हैं. घटना शुक्रवार की दोपहर 12:40 बजे दिन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:16 AM
an image
मुजफ्फरपुर : जफ्फरपुर शहर के भिखनपुर में एक ऑटो को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे सात लोगों की मौत हो गयी. मौके पर चार लोगों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोगों की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. पांच लोग घायल हैं.
घटना शुक्रवार की दोपहर 12:40 बजे दिन की है. बताया जाता है कि ऑटो जीरोमाइल से पैसेंजर लेकर मीनापुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान सीतामढ़ी से दो ट्रक तेजी से मुजफ्फरपुर की ओर रहे थे. ओवरटेक कर रहे ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. इस दौरान संतुलन बिगड़ने पर ट्रक ऑटो पर पलटते हुए मो शमशेर के घर पर गिर गया. संयोगवश घर में कोई भी आदमी नहीं था.
हादसे की कुछ ही देर बाद सड़क पर चार शव और आठ लहूलुहान लोग पड़े थे. आठ घायलों को स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच भेजा. यहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद, स्थानीय लोग पुलिस के विरोध में सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे. पुलिस हंगामे को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. उसके बाद पुलिस वरीय अधिकारियों का इंतजार करने लगी.
करीब एक घंटे तक लोगों के आक्रोश के सामने पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. फिर डीएसपी आशीष आनंद पर मौके पर पहुंचे. इस बीच शवों को रोड से हटाने के लिए एंबुलेंस व क्रेन मौके पर भी पहुंचे. पुलिस जब शव को उठाने गयी, तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने बीच बचाव करने आये स्थानीय मुखिया सुरेश पासवान की पिटाई कर दी. पिटाई से मुखिया को बचाने के दौरान एक स्थानीय महेश साह का हाथ टूट गया. उसके बाद पुलिस पर लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. इसके बाद लोग उग्र हो गये और दोबारा रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसमें अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार, डीएसपी के गार्ड समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये.
साथ ही, मीडिया के लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.अहियापुर सड़क दुर्घटना में शामिल मृतकों के नाम : – चंदन कुमार (25) तुरकी खरारू, मीनापुर(ऑटो चालक) – अवधेश राम (28) मन भीतर, बोचहां – नंदनी कुमारी (6) पिता- अवधेश राम, मन भीतर, बोचहां – महेश ठाकुर (60) बरहंदा मझौलिया, मीनापुर – विनोद सहनी (28) लहसुखा, तरियानी – सहदेव प्रसाद (60) चकजमाल, मीनापुर – बबीता देवी (33) राम विनय ठाकुर, मीनापुर

Next Article

Exit mobile version