जमीन पर अतिक्रमण नहीं भ्रम फैला रहे अधिकारी

मुजफ्फरपुर: नगर विधायक सुरेश शर्मा ने चक्कर मैदान के आस-पास सेना की जमीन पर अतिक्रमण के मामले को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सेना के किसी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया है. सेना के अधिकारी भ्रम फैला रहे हैं. अतिक्रमण के नाम पर लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. सोची समझी साजिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 9:21 AM
मुजफ्फरपुर: नगर विधायक सुरेश शर्मा ने चक्कर मैदान के आस-पास सेना की जमीन पर अतिक्रमण के मामले को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सेना के किसी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया है. सेना के अधिकारी भ्रम फैला रहे हैं. अतिक्रमण के नाम पर लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. सोची समझी साजिश के तहत इसमें मेरा नाम भी घसीटा गया है. इससे मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं. सेना का यही रवैया रहा तो उनके अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए हम बाध्य होंगे.
मंगलवार को स्पीकर चौक स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक ने साफ तौर पर कहा कि सेना इस मामले को बेवजह
तूल दे रही है, जबकि इस मसले पर 2012 – 13 में तत्कालीन जिलाधिकारी हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में जांच के बाद निर्णय दे चुके हैं. रिपोर्ट में स्पष्ट है कि सेना की जमीन पर अतिक्रमण नहीं है. लोकहित में सार्वजनिक रास्ता को बंद नहीं किया जा सकता है. सेना सड़क निर्माण एवं विकास कार्य पर रोक नहीं लगायेगी.
लेकिन इस आदेश का सेना खुले तौर पर उल्लंघन कर रही है. विधायक ने कहा कि सभी जानते हैं कि चक्कर के आसपास सैकड़ों साल से लोग घर बना कर रह रहे हैं.
कमिश्नर व डीआइजी का आवास भी इसी क्षेत्र में आता है. इसके बावजूद बार-बार मुहल्ला के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर तंग किया जा रहा है. बच्चों को मैदान में खेलने व सुबह में लोगों के टहलने पर दुर्व्यवहार किया जाता है. इससे लोगों में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version