फरार गुड्डू ने थाने में किया सरेंडर
28 जनवरी को मोतीझील पुल पर भूषण झा की गाड़ी पर हुई थी गोलीबारी मुजफ्फरपुर : जदयू नेता भूषण झा पर हमला करने में आरोपित मो. गुड्डु गुरुवार को नगर थाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके थाने पर पहुंचने के बाद नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
28 जनवरी को मोतीझील पुल पर भूषण झा की गाड़ी पर हुई थी गोलीबारी
मुजफ्फरपुर : जदयू नेता भूषण झा पर हमला करने में आरोपित मो. गुड्डु गुरुवार को नगर थाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके थाने पर पहुंचने के बाद नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने उसका बयान भी लिया है. अपने बयान में उसने रोडरेज के दौरान जदयू नेता से तकरार होने और उनके द्वारा की गयी गोलीबारी में घायल होने की बात पुलिस को कहीं है.
गत 26 जनवरी को मोतीझील पुल पर जदयू नेता भूषण झा और बाइक सवार दो युवकों के बीच तकरार हुआ था. इस दौरान गोलीबारी भी हुई थी. गोलीबारी में माड़ीपुर का मो. गुड्डु घायल हो गया था. घटना के बाद घायल गुड्डु को इलाज के लिए माड़ीपुर स्थित एक अस्पताल में भरती कराया गया था. चिकित्सकों के रेफर करने पर उसे जूरन छपरा स्थित एक महिला डेंटिस्ट के अस्पताल में भरती कराया गया था. डेंटिस्ट ऑपरेशन कर उसके जबड़े में लगी गोली को निकाल दिया था. पुलिस को उसके इलाज कराने की भनक लग गयी थी. पुलिस की गिरफ्तारी के डर से वह मोतिहारी में छिप कर इलाज करा रहा था.
आत्मसमर्पण के बाद गुड्डु से पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद उसने बताया कि घटना के दिन वह सरफराज के साथ उसके घर ग्रिल बनाने के लिए जा रहा था. इसी बीच मोतीझील पुल पर भूषण झा की गाड़ी से उसके बाइक में टक्कर लग गयी. इसके बाद गाड़ी से उतर वे मारपीट शुरू कर दिये. दोनों ओर से मारपीट हुई. इसके बाद वे गाड़ी से उतर कर दो-चार थप्पड़ जड़ दिये और पिस्टल निकाल फायरिंग शुरू कर दी. इस गोली उसके जबड़े में लगी. इलाज के दौरान पुलिस छापेमारी शुरू हो गयी. इसलिए वह इलाज के लिए मोतिहारी चला गया. इलाज के बाद वह पुलिस के समक्ष हाजिर हो अपना पक्ष रखना चाह रहा था. लेकिन उसे पुलिस के पास नहीं जाने का दबाव भी मिल रहा था. देर रात तक पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी.
तीन फरवरी को थाने पहुंच सरफराज ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी : हमले में शामिल सरफराज उर्फ लालू घटना के एक सप्ताह बाद ही नगर थाने पहुंच अपना बयान दर्ज कराया था. पुलिस को दिये बयान में उसने भी भूषण झा पर गोलीबारी करने की शिकायत दर्ज करायी थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था.
साजिश में गोलीबारी का लगाया था आरोप : हमले के बाद इस मामले में जदयू नेता भूषण झा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में उन्होंने कहा था कि स्टेशन रोड स्थित मिनाक्षी होटल से निकल वे कलमबाग चौक स्थित अपने सीए के पास जा रहें थे. इसी बीच मोतीझील पुल पर दो बाइक सवार युवक उनकी गाड़ी को रोक शीशा खोलने का इशारा किया. नहीं खोलने पर गोलीबारी शुरू कर दी. आत्मरक्षार्थ अपनी सरकारी पिस्टल से उन्होंने भी गोली चलायी थी. साजिश के तहत सुपारी देकर जानलेवा हमला कराने का आरोप उन्होंने लगाया था.
एफएसएल जांच में गोलीबारी की हुई थी पुष्टि : गोलीबारी में क्षतिग्रस्त भूषण झा के बीएमडठल्यू कार की एफएसएल जांच करायी गयी थी. जांच में गाड़ी पर गोलीबारी होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद भूषण झा हमले में शामिल सरफराज व गुड्डु के संरक्षणकर्ताओं के संबंध में जांच करने की मांग की थी.