निजी बस संचालकों की मनमानी पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग
मनियारी : वैशाली में सरकारी बसकर्मी से मारपीट करने व बस के परिचालन पर रोक लगाने के खिलाफ आमलोगों ने मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर लोगों ने मुजफ्फरपुर से महुआ व अन्य जगहों पर जाने वाली निजी बस को रोक दिया. मनियारी हाइस्कूल चौक पर लोगों ने आधा दर्जन से अधिक निजी बसों पर सवार यात्रियों को उतार कर आॅटो से गंतव्य की ओर भेजा. उनका कहना था कि निजी बस संचालक द्वारा मनियारी से महुआ के लिए 45 रुपया लेता है. वही सरकारी बस में मात्र 28 रुपया ही लगता है. बताया कि निजी बस संचालकों की मनमानी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताया कि इस तरह की हरकताें से बाज नहीं आता है, तो निजी बस संचालकों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सरकारी बसकर्मी की सुरक्षा का ख्याल रखें साथ ही धांधली करनेवाले निजी बस संचालकों पर कार्रवाई करे.