उर्वरक व्यवसायी का सुराग नहीं, सदमे में परिजन

बुधवार की दोपहर अचानक गायब हो गये उर्वरक व्यवसायी अनिल मोटानी व्यवसायी के गायब होने की खबर मिलते ही सक्रिय हुए पुलिस अधिकारी एसएसपी व नगर डीएसपी परिजनों से मिल ली पुरी जानकारी अब तक 25 लोगों से हो चुकी है पूछताछ,शहर के सीसीटीवी को भी खंगाल रही पुलिस कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन निकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 5:46 AM

बुधवार की दोपहर अचानक गायब हो गये उर्वरक व्यवसायी अनिल मोटानी

व्यवसायी के गायब होने की खबर मिलते ही सक्रिय हुए पुलिस अधिकारी
एसएसपी व नगर डीएसपी परिजनों से मिल ली पुरी जानकारी
अब तक 25 लोगों से हो चुकी है पूछताछ,शहर के सीसीटीवी को भी खंगाल रही पुलिस
कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन निकाल छानबीन कर रही है पुलिस
व्यवसायी के घर के आसपास के लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है पुलिस
मुजफ्फरपुर : तीन दिन पहले अचानक गायब हुए उर्वरक व्यवसायी अनिल कुमार मोटानी का सुराग लगाने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. हालांकि उनके लोकेशन के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इस दौरान मामले की छानबीन कर रही पुलिस दो दर्जन से भी अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही उनके मोबाइल का कॉल डिटेल और टावर लोकेशन निकाल मामले की तह तक पहुंचने के कवायद में लगी है.
चार दिनों से किसी को नहीं किया था कॉल : अखाड़ाघाट रोड के उर्वरक व्यवसायी अनिल कुमार मोटानी की चार दिनों से किसी से बातचीत नहीं हुई थी.
बुधवार की दोपहर एकाएक उनके गायब होने के बाद पुलिस ने जब उनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो इसका खुलासा हुआ. कॉल डिटेल के अनुसार गायब होने के चार दिन पहले से उन्होंने किसी को कॉल नहीं किया था. किसी के कॉल को वे रिसीव भी नहीं कर रहें थे. कॉल रिसीव नहीं होने पर चिंतित उनके कई व्यावसायिक मित्र उनसे मिलने भी घर पहुंचे थे. गायब होने के कुछ देर पूर्व उनके गहरे व्यावसायिक मित्र सुनील हिरारिया ने फोन कर उनसे हाल-चाल भी लिया था. साथ ही फोन नहीं रिसीव करने का कारण पूछते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान देने की हिदायत दी थी.
मोबाइल पर मैसेज आने के बाद निकले थे घर से : उर्वरक व्यवसायी अनिल के मोबाइल पर गायब होने से 17 मिनट पहले एक मैसेज आने का खुलासा पुलिसिया छानबीन में हुआ है. बुधवार को 11.57 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया था. इसके बाद दोपहर 12.15 में वे वगैर किसी को कुछ बताये पैदल ही अपने दुकान से निकल गये थे. देर शाम छह बजे तक जब वे अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोज-बीन शुरू की. उनके नहीं मिलने पर सिकंदरपुर ओपी में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. उनके गायब होने की जानकारी मिलते ही एसएसपी विवेक, नगर डीएसपी आशीष आनंद और नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह गुरुवार को उनके घर पहुंच परिजनों से मुलाकात भी की थी. इस दौरान बंद कमरे में एक घंटे तक इस मामले में पूरी जानकारी ली थी.
आसपास के जिलों की पुलिस से भी किया गया संपर्क : उर्वरक व्यवसायी के खोज में लगी पुलिस आसपास के जिलों की पुलिस से भी संपर्क साधा है. सीतामढ़ी,मोतिहारी,वैशाली सहित अन्य जिलों के पुलिस मुख्यालय में उनकी तस्वीर भेजी गयी है. सोशल मीडिया पर भी अनिल मोटानी की तस्वीर वायरल की गयी है. उनके परिजनों ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल कर उनका पता लगने पर सूचित करने की अपील की है. साथ ही सर्विलांस टीम उनके मोबाइल व घर के फोन पर नजर रखे हुए है. पुलिस उनके मोबाइल खुलने का भी इंतजार कर रही है. मोबाइल खुलने के बाद ही उनका टावर लोकेशन मिलेगा.
फोन की घंटी बजते ही चौंक पड़ता है चोटानी परिवार
मुजफ्फरपुर,गायब होने के तीन दिनों बाद भी उनका सुराग नहीं मिलने से परिजन सदमे में हैं. भाई सुनील मोटानी,पत्नी कविता मोटानी,पुत्र कांजी मोटानी और तेजस्वी मोटानी के साथ ही परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में लगे फोन और मोबाइल की घंटी बजते ही परिजन चौंक जाते है. हालांकि अभी तक फिरौती या अन्य किसी तरह के डिमांड से संबंधित कोई फोन नहीं आया है.
भैया……कुछ पता चला
गायब अनिल के बड़े भाई सुनील चोटानी भी दो दिनों से अपने सगे-संबंधियों के साथ उनके तलाश में जुटे है. शुक्रवार को भी पूरे दिन उनके तलाश के बाद घर लौटे सुनील से उनकी भावज कविता ने जब यह पूछा कि भैया.. इनका कुछ पता चला,तो मुंह से कुछ बोलने के पहले ही उनके आंखें बरसने लगी. फिर पूरा परिवार एक दूसरे के लिपट कर विलाप करने लगे. इस कारुणिक दृश्य को देख वहां उपस्थित अन्य लोगों की भी आंखें गिली हो गयी. सुनील मोटानी ने कहा कि अब परिवार के लोगों का सामना करना उनके लिए मुश्किल प्रतीत हो रहा है. डायबिटिज और हृदय रोग से ग्रसित अनिल घर से खाली हाथ निकले थे. उन्होंने घर से निकलते वक्त रुपया भी नहीं लिया था. दवा भी नहीं ले गये है. उनमें भूख सहन करने की क्षमता नहीं थी.
25 लोगों से हो चुकी है पूछताछ
गायब उर्वरक व्यवसायी का सुराग लगाने के लिए छानबीन कर रही पुलिस इस मामले में अबतक 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसमें उनके परिवार के लोग और व्यावसायिक मित्र भी शामिल है. शुक्रवार को कांड के अनुसंधानक मो. शफीर आलम उनके घर के आसपास रहनेवाले लोगों के संबंध में भी जानकारी इकठ्ठा किया. साथ ही उनके घर से निकल पैदल जाने के दिशा की जानकारी के लिए शहर में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version