जमीन के नाम पर जवान से साढ़े दस लाख की ठगी

जवान ने सदर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी गोबरसही के दो जमीन कारोबारी पर आरोप मुजफ्फरपुर : जमीन दिलाने के नाम पर सेना के जवान मुकेश कुमार ठाकुर से साढ़े दस लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत पीड़ित जवान ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 5:49 AM

जवान ने सदर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

गोबरसही के दो जमीन कारोबारी पर आरोप
मुजफ्फरपुर : जमीन दिलाने के नाम पर सेना के जवान मुकेश कुमार ठाकुर से साढ़े दस लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत पीड़ित जवान ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गोबरसही गांधीनगर के दो जमीन कारोबारी मनोज कुमार और टुनटुन महतो को आरोपित बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दर्ज प्राथमिकी में सेना के जवान मुकेश ठाकुर ने बताया कि वह मूल रूप से दरभंगा जिले के जाले थाना के मस्सा गांव का रहने वाला है. उसकी पोस्टिंग मुजफ्फरपुर आर्मी कार्यालय में है. वह आर्मी क्वार्टर में ही रहता है. शहर में घर बनाने के लिए उसको जमीन की जरूरत थी. इसके लिए उसने शहर के गोबरसही गांधीनगर इलाके के जमीन कारोबारी मनोज कुमार और टुनटुन महतो से संपर्क किया. कारोबारी ने डुमरी और दामोदरपुर में जमीन बतायी.
29 जनवरी 2015 को कोजीमोहम्मदपुर थाने के छाता चौक की रहने वाली उषा सिन्हा की जमीन माहदा दिखा कर दस लाख 87 हजार रुपये में सौदा तय किया था. इसके बाद दोनों अलग-अलग डेट में साढ़े दस लाख रुपये ऐंठ लिये. जमीन रजिस्ट्री कराने के लिये लगातार दबाव बनाने के बाद वे आज-कल करते रहे. बाद में जब उषा सिन्हा के मकान पर जाकर बातचीत की, तो पता चला कि उन्होंने किसी से जमीन बेचने के बारे में कोई बात नहीं की है. इसके बाद मोबाइल पर जब दोनों जमीन कारोबारी से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो कोई जवाब नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version