मुखिया के बेटे ने पांच मिनट में सात को मारी ठोकर, लोगों ने कार फूंकी
मुजफ्फरपुर : मालीघाटक चौक पर शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे नाबालिग कार चालक ने पांच मिनट में सात को ठोकर मारी, जिनमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कार चालक मुखिया का बेटा और मालीघाट स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल का सातवीं का छात्र बताया गया है. कार में उसके दो और साथी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 19, 2017 5:07 AM
मुजफ्फरपुर : मालीघाटक चौक पर शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे नाबालिग कार चालक ने पांच मिनट में सात को ठोकर मारी, जिनमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कार चालक मुखिया का बेटा और मालीघाट स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल का सातवीं का छात्र बताया गया है. कार में उसके दो और साथी बैठे थे, जो नौवीं के छात्र हैं. बताया जाता है कि इनमें से एक छात्र का जन्मदिन भी था. घटना से गुस्साये लोगों ने पहले छात्रों को पीटा और फिर कार को आग लगा दी. मौके से कार चला रहा मुखिया का बेटा भाग गया, जबकि उसके दोनों साथियों को बाद में थाने से छोड़ दिया गया.
जानकारी के मुताबिक छपरा के रहनेवाले मुखिया का बेटा रामबाग में अपने मामा के यहां रह कर पढ़ता है. उसके मामा शहर के चर्चित प्रापर्टी डीलर हैं. सातवीं में पढ़नेवाले मुखिया के बेटे की शनिवार को छुट्टी थी. इस वजह से सुबह अपने मामा की कार लेकर घूमने के लिए निकल गया. रास्ते में उसने अपने स्कूल के दो दोस्तों को भी बैठा लिया. स्कूल के पास पहुंचनेवाला था, तभी उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. पहले उसने एक साइकिल सवार को ठोकर मारी. इसके बाद गाय को ठोकर मारते हुए भागने लगा. बाद में ढेले में टक्कर मारी. इसके बाद बाइक सवार को ठोकर मारते हुए भागने लगा.
लोगों ने कार रोकने की कोशिश की, तब जाकर कुछ दूर पर कार रुकी. ताबड़तोड़ ठोकर मार कर भाग रही कार को देख कर मालीघाट चौक पर हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. कार की ठोकर से घनश्याम कुमार (40 वर्ष), उनके बेटे अरब (चार वर्ष), बेटी सौम्या (6 वर्ष) और साइकिल सवार मो अरमान (12 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो चुके थे. कार में मुखिया पुत्र के अलावा दो और किशोर सवार थे, जो मालीघाट के उसी स्कूल में पढ़ते हैं, जिसका छात्र मुखिया का बेटा है.
लोगों को ठोकर मारने के बाद कार जब रुकी, तो लोगों ने उसके अंदर बैठे छात्रों को बाहर निकाला और उनकी पिटाई करने लगे. इसी बीच सूचना पर मिठनपुरा पुलिस की गश्ती जीप मौके पर पहुंची, जिसने लोगों से उक्त छात्रों को छुड़ाया. थोड़ी ही देर में मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय राय पुलिस मौके पर पहुंच गये. उन्होंने भी आक्रोशित लोगों को समझाया. मौका पाकर कार चला रहा मुखिया का बेटा मौके से भाग गया. पुलिस दोनों किशोर को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. इस बीच लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. देर शाम पुलिस ने हिरासत में लिये गये दोनों स्कूली छात्र को पीआर बांड पर छोड़ दिया.
गश्ती जीप के जाते ही कार में लगा दी आग
आक्रोशित भीड़ से तीनों किशोरों को निकाल कर पुलिस गश्ती जीप जैसे ही मालीघाट चौक से आगे बढ़ी. हंगामा कर रहे लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी. मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. दस मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गयी. करीब आधा घंटा की मशक्कत के कार में लगी आग पर काबू पाया गया. इसके बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. लोगों ने वहां से गुजर रही स्कूली बस को भी घेर लिया, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझा कर जाम हटाया. कार में लगी आग से छात्र का स्कूली बैग और टिफिन जल गया.
नाबालिग पहले भी शहर में मचा चुके हैं हड़कंप
शहर में नाबालिग कार चालक पहले भी हड़कंप मचा चुके हैं. तीन माह पूर्व लेनिन चौक पर एक नाबालिग कार चालक ने दो बाइक सवारों को ठोकर मार दी थी. इसको लेकर लेनिन चौक पर हंगामा हुआ था. दो माह पूर्व ब्रह्मपुरा थाने से तीन सौ मीटर दूरी पर एक नाबालिग कार चालक जो डॉक्टर पुत्र था, ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी थी. मिठनपुरा थाने के ही पक्की सराय चौक पर नाबालिग कार चालक ने एक स्कूटी सवार छात्र को ठोकर मार दी थी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी.
साथियों को स्कूल छोड़ने जा रहा था मुखिया पुत्र
हिरासत में लिये गये किशोर ने बताया कि वे दोनों मालीघाट के स्कूल में नौवीं का छात्र हैं. कार चलानेवाला किशोर भी उसी के स्कूल में सातवीं का छात्र है. रामबाग के एक प्रॉपर्टी डीलर का भांजा है. उसके पिता छपरा में मुखिया हैं. शनिवार की सुबह सवा आठ बजे रामबाग चौड़ी व शास्त्री नगर स्थित मकान से पैदल स्कूल के लिए निकले थे. कुछ दूर जाने के बाद उसका जूनियर वैगन आर कार से जा रहा था. उसने बोला कि भैया हम मालीघाट जा रहे हैं, चलिए आप लोगों को छोड़ देते हैं. इसके बाद दोनों कार में बैठ गये.
सर आज मेरा जन्मदिन है, मेरी गलती नहीं
सर! आज मेरा जन्मदिन है. मैं तो घर से पैदल स्कूल जा रहा था. मालीघाट चौक से पीछे सातवीं के छात्र ने स्कूल छोड़ने की बात कह कार में बैठा लिया था. कुछ दूर कार चली थी कि सामने से आ रहे साइकिल सवार को ठोकर मार दी. भागने के क्रम में गाय को ठोकर मारी. फिर एक ठेला में और अंत में बाइक में ठोकर मारी. हमलोगों विरोध किया, तो उसने कार रोकी. इसके बाद भीड़ ने उसको कार से उतार लिया और मारपीट करने लगी. उसको बचाने में हम दोनों फंस गये.
कार में आग लगाने और ठोकर मारने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दी है. हिरासत में लिये गये दोनों छात्रों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
विजय राय, मिठनपुरा थानाध्यक्ष