एमआर के घर से छह लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैंगम्बरपुर निवासी दवा कंपनी के कर्मचारी सैयद मोबारक अलि के घर का ताला तोड़ चोरों ने दस हजार नकदी समेत छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत पीड़ित ने रविवार को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 6:53 AM

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैंगम्बरपुर निवासी दवा कंपनी के कर्मचारी सैयद मोबारक अलि के घर का ताला तोड़ चोरों ने दस हजार नकदी समेत छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत पीड़ित ने रविवार को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह लखनऊ में एक दवा कंपनी में एमआर का काम करता है. एक सप्ताह पहले पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगा लखनऊ गये थे. रविवार को वापस लौटे तो घर के मेन गेट समेत तीन कमरों का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने सोने की तीन चेन, छह नेकलेस, छह अंगूठी और अन्य कीमती आभूषण समेत छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
देवी मंदिर के पास छात्रा ने मनचले को चप्पल से पीटा
संवाददाता. मुजफ्फरपुर शहर के देवी मंदिर के समीप रविवार की शाम सात बजे कोचिंग से लौट रही छात्रा को साइकिल सवार मनचले ने बीच सड़क पर रोक छेड़खानी की. छात्रा के शोर मचाने पर बदमाश पानी टंकी की ओर भागने लगा. छात्रा ने करीब 100 मीटर तक पीछा करके आरोपित युवक को पकड़ उसकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. हंगामा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद वह छात्रा के पांव पकड़ माफी मांगने लगा. इस बीच लोगों ने घटना की सूचना मिठनपुरा पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version