सूबे में तेजी से हो रहा विकास
कार्यक्रम. बखरी में विकास योजनाओं की रखी आधारशिला मोतीपुर : बरूराज थाना के बखरी में रविवार को विधायक नंद कुमार राय ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना कोष से सड़क पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया. पीएमजीएसवाइ सड़क से मो उस्मान के घर तक जाने वाली इस सवा दो किलोमीटर की दूरी में बननेवाली सड़क के निर्माण […]
कार्यक्रम. बखरी में विकास योजनाओं की रखी आधारशिला
मोतीपुर : बरूराज थाना के बखरी में रविवार को विधायक नंद कुमार राय ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना कोष से सड़क पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया. पीएमजीएसवाइ सड़क से मो उस्मान के घर तक जाने वाली इस सवा दो किलोमीटर की दूरी में बननेवाली सड़क के निर्माण कार्य पर 156.91 लाख रुपये की लागत आयेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. महागंठबंधन की सरकार अधूरे विकास योजनाओं को पूरा करने का भरपूर प्रयास कर रही है. इस मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष मो जावेद अहमद, पूर्व प्रखंड प्रमुख मो फिरोज अंसारी, कृष्णा कुमार चौधरी, कोरिगांवा पंचायत की मुखिया सुमन देवी के पति सलेहर पुष्प निर्विकार, सर्वेष कुमार मुन्ना, महेश राय, रामबाबू राय, सुजीत कुमार उर्फ बब्लू , गुड्डू शाही, जियालाल शाही सहित अन्य लोग उपस्थित थे.