45 केंद्रों पर लगेंगे बाहरी केंद्र अधीक्षक
तैयारी. मैट्रिक की परीक्षा के लिए बनाये गये 71 केंद्र, 26 स्कूलों में प्रधानाचार्य ही रहेंगे सीएस मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की परीक्षा एक मार्च से आठ मार्च तक होगी. इसके लिए शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में 71 केंद्र बनाये गये हैं. जिले में करीब 95 हजार परीक्षार्थी […]
तैयारी. मैट्रिक की परीक्षा के लिए बनाये गये 71 केंद्र, 26 स्कूलों में प्रधानाचार्य ही रहेंगे सीएस
मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की परीक्षा एक मार्च से आठ मार्च तक होगी. इसके लिए शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में 71 केंद्र बनाये गये हैं. जिले में करीब 95 हजार परीक्षार्थी इस साल मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड के मानक पर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके चलते ही शहर से बाहर के स्कूलों को भी केंद्र बनाया गया है. वहीं कई निजी व सीबीएसइ संचालित स्कूलों में भी परीक्षा करायी जायेगी. केवल 26 केंद्रों पर वहां के प्रधानाध्यापकों को ही केंद्र अधीक्षक बनाया गया है, जबकि 45 केंद्रों पर बाहरी केंद्राधीक्षक लगाये गये हैं.
परीक्षा केंद्र केंद्र अधीक्षक
एमडीडीएम कॉलेज अरुण झा, प्रिंसिपल जीएचएस तुर्की
आरबीबीएम कॉलेज सबीर अहमद, एचएम उनसर
एमएसकेबी कॉलेज सबीह अहमद, एचएम छाजन मोहिनी
एलपी शाही डिग्री कॉलेज रेनुबाला, एचएम हाइस्कूल पोखरैरा
सेक्रेड हर्ट मालीघाट ऐनुल हक अंसारी, एचएम चंदनपट्टी
दून पब्लिक स्कूल मझौलिया मनैन, एचएम प्रभात किरन स्कूल
हाइस्कूल भगवानपुर कृष्ण कुमार सिंह, एचएम राजेपुर लेखना
ना. एजु.प्वा. चांदनी चौक एचएम प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल साहेबगंज
नीतीश्वर कॉलेज जितेंद्र किशोर, एचएम हाइस्कूल कमालपुर
डॉल्फिन स्कूल मालीघाट दयानंद चौधरी, एचएम हाइस्कूल जमालाबाद
एसएनएस कॉलेज जयनारायण सिंह, हाइस्कूल मुरौल
आरडीएस कॉलेज कुमकुम कुमारी, एचएम हाइस्कूल बगही
एमपीएस साइंस कॉलेज रमाशंकर प्रसाद, हाइस्कूल श्रीसिया
एलपी शा. इं. कॉलेज पताही हरेंद्र प्रसाद, एचएम हाइस्कूल बड़कागांव
प्रिस्टाइन पब्लिक स्कूल एचएम हाइस्कूल अजिजपुर
बुद्धा प्राइवेट आइटीआइ विनोद कुमार, एचएम हाइस्कूल भरवारी
मवि रोहुआ मोहन मिश्र, एचएम हाइस्कूल रोहुआ
डॉ आरएमएलएस कॉलेज सुनंदा कुमारी, एचएम हाइस्कूल करजा
एलएनटी कॉलेज एचएम हाइस्कूल गोपालपुर
रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल शंकर मिश्र, एचएम हाइस्कूल मनिकपुर
एलएस कॉलेज अमरनाथ सिंह, एचएम हाइस्कूल सकरा
एसआरटी स्कूल राहुलनगर उर्मिला, एचएम हाइस्कूल वीरपुर
शांति निकेतन आ. विद्यालय अहियापुर एचएम हाइस्कूल मीनापुर
रा.महिला पॉलीटेक्निक बेला रामचंद्र प्रसाद, एचएम हाइस्कूल कुढ़नी
विद्यान इं. स्कूल ब्रह्मपुरा मो शमीम, एचएम हाइस्कूल बरुराज
ए. पब्लिक स्कूल रामनारायण प्रसाद, एचएम हाइस्कूल मोतीपुर
संत जो. स्कूल पानापुर निरंजन प्रसाद, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल कांटी
आरसीएनडी इंका कांटी ध्रुव तिवारी, श्रीसिया गोपीनाथपुर
इं. इं. स्कूल चंद्रेश्वर प्रसाद साह, एचएम हाइस्कूल सरफुद्दीनपुर
आर. स्कूल झपहां महाशंकर प्रसाद, हाइस्कूल द्वारिकानगर
आरबीटीएस होमियोपैथी कॉलेज कल्पना, हाइस्कूल हरदी
उत्क्रमित हाइस्कूल दिघरा एचएम जगदीशपुर बघनगरी
आर. इंका गोबरसही सुनील, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल सरैया
आनंद प्रेप पब्लिक स्कूल रौतनिया कलेंद्र शर्मा, हाइस्कूल पारू
महेश प्र.सिंह डिग्री कॉलेज बेला एचएम हाइस्कूल ब्रह्मपुरा मोतीपुर
होली मिशन दिघरा सीमा चौधरी, एमएच हाइस्कूल महदेइया
शांति निकेतन राहुल नगर प्रमोद, एचएम हाइस्कूल सरमस्तपुर
कैंब्रिज प्रेप पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरा एचएम बैद्यनाथपुर
ग्रीनफिल्ड मॉडर्न स्कूल कृष्णमुरारी मिश्र, नथुनी भगत उवि
संत जो.सीनियर स्कूल रामदयालुनगर जयनारायण सिंह, उवि मुरौल
एसएनएस कॉलेज घिरनपट्टी मीरा मधुमिता, एचएम उवि बिंदा
राजकीयकृत इंटर उमावि कांटी विजय झा, बीइओ कांटी
जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल विभा, उवि बेरई
रितलाल सुरदीप यादव डिग्री कॉलेज जफर अली, खुटाहीं भटौलिया
महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज राधा प्यारी, उवि गोकुला