13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक ने दी पूर्व मेयर को बहस की चुनौती

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार के निगम के कार्यशैली पर उठाये गये सवाल के बाद नगर निगम की राजनीति में उबाल आ गया है. निगम के किंगमेकर माने जाने वाले पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने अपने को पाक साफ बताते हुए कहा है कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित हो जाये, तो वह राजनीति […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार के निगम के कार्यशैली पर उठाये गये सवाल के बाद नगर निगम की राजनीति में उबाल आ गया है. निगम के किंगमेकर माने जाने वाले पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने अपने को पाक साफ

बताते हुए कहा है कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित हो
जाये, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
इतना ही नहीं श्री चौधरी ने पूर्व मेयर को खुली चुनौती दी है. इसमें पूर्व मेयर से कहा कि वह खुले मंच पर जनता के सामने साक्ष्य के साथ आरोप साबित करे. इसके लिए जगह और समय भी वह तय करके बताये. जिस एलइडी लाइट कंपनी की बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम तक मैं नहीं जानता.
मेरे या मेरे किसी परिवार के सदस्य की कंपनी में कोई भूमिका है इसे साबित करे. जिस सिंडिकेट की बात वह कह रहे हैं, इसे साबित तो करे. उक्त बातें पूर्व विधायक ने मंगलवार को निगम कार्यालय में कही. वह शहर विकास कार्य को लेकर निगम कार्यालय पहुंचे थे. पूर्व विधायक ने कहा कि हम इसे नोटिस नहीं करते हैं, विकास कार्य को लेकर निगम कार्यालय आते थे, आते हैं और आते रहेंगे. मेयर व नगर आयुक्त की कुरसी पर कोई बैठे, इनका एक मात्र उद्देश्य विकास है जिसके लिए अग्रसर है और आगे भी रहेंगे. आज नगर निगम की स्थिति सुधर रही है, विकास हो रहा है,
समय पर कर्मचारियों को वेतन मिल रहा है, कर्मचारियों की हड़ताल नहीं हो रही है, यही सब बातें दूसरों को रास नहीं आ रही है. मैंने निगम के किसी कर्मचारी व ठेकदार को कभी कुछ नहीं कहा, बस काम करने के लिए प्रेरित किया है, जो शुरू करते आ रहे हैं.
हमने खुली बहस की चुनौती दी है, अगर वह सामने नहीं आते हैं, तो जनता इसे खुद-ब-खुद समझ जायेगी. चुनाव के समय ही उनको यह बात याद क्यों आयी. यह सब कुछ नहीं बस चुनावी स्टंट है, जनता को उनको भूल चुकी है.
विजेंद्र ने कहा, आरोप साबित कर दें, तो राजनीति से ले
लूंगा संन्यास
जनता के समक्ष बहस करने को कहा
विकास के लिए निगम आते थे, आते हैं और आते रहेंगे
हम इसे नोटिस नहीं करते, यह सिर्फ चुनावी स्टंट के और कुछ नहीं
जब मामला कुछ नहीं है तो पूर्व विधायक को इतनी बेचैनी क्यों है, वह हमको चुनौती क्यों दे रहे हैं. जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगा. पूर्व विधायक की बेचैनी इस ओर इशारा कर रही है कि कही वह इसका नेतृत्व तो नहीं कर रहे थे.
समीर कुमार, पूर्व मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें