VIDEO : मुजफ्फरपुर में तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, 5 घायल, दहशत में भागते लोग
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के छितरौली गांव में जंगली जानवर ने दहशत फैला दिया है. ग्रामीणों की माने तो वह जंगली जानवर और कोई नहीं बल्कि जंगलों से भटककर आया तेंदुआ है. तेंदुए ने पांच लोगों को काट खाया है. उसके हमले में पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घटनास्थल पर वन विभाग […]
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के छितरौली गांव में जंगली जानवर ने दहशत फैला दिया है. ग्रामीणों की माने तो वह जंगली जानवर और कोई नहीं बल्कि जंगलों से भटककर आया तेंदुआ है. तेंदुए ने पांच लोगों को काट खाया है. उसके हमले में पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घटनास्थल पर वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है. घटना आज दोपहर की है जब मनियारी थाना के छितरौली गांव की रहने वाली एक महिला घास काटने खेत में गयी. महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. उसके बाद महिला द्वारा ग्रामीणों को जानकारी देने के बाद ग्रामीणों ने खेत में जाकर देखा तो वहां तेंदुआ छिपा बैठा था.
मुजफ्फरपुर में तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, बदहवास भागते लोग pic.twitter.com/0kuvobmvfz
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 24, 2017
बदहवास भागते ग्रामीण
इस दौरान तेंदुए ने ग्रामीणों को नजदीक देख उन पर हमला बोल दिया. वीडियो में देखिए किस तरह से तेंदुए के डर से ग्रामीण बदहवास भाग रहे हैं. सूचना के बाद वन विभाग की टीम पिंजरे के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. वहीं घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों पर तेंदुए का हमला, जख्म दिखाता ग्रामीण pic.twitter.com/0KN8GefZwz
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 24, 2017
वन विभाग की टीम पहुंची
बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम के पास ट्रैंक्विलाइजर गन नहीं है. इसलिए वन विभाग के अधिकारी भी डर के मारे छिपे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक छपरा से गन मंगाया गया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ग्रामीणों में काफी दहशत है.
मुजफ्फरपुर में तेंदुए ने किसान पर बोला हमला, अस्पताल ले जाते लोग pic.twitter.com/7XFyiyzXIN
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 24, 2017