15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : शिव बरात में शामिल हुआ 20 फिट का अजगर, यहां निकलती है अद्भूत और अनोखी शिव बरात

undefinedundefined मुजफ्फरपुर: महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ मंदिर से निकली विशाल शिव बरात भले ही प्रतीकात्मक है, लेकिन इसमें विभिन्न किरदार निभानेवाले लोग सौ आने असली हैं. चाहे भगवान शिव का रूप धरनेवाले हों या फिर उनकी बरात में शामिल विभिन्न तरह से भूत-प्रेत, पिशाच आदि. इनके मायने भी कई अर्थो में अलग हैं और समाज […]

undefinedundefined

मुजफ्फरपुर: महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ मंदिर से निकली विशाल शिव बरात भले ही प्रतीकात्मक है, लेकिन इसमें विभिन्न किरदार निभानेवाले लोग सौ आने असली हैं. चाहे भगवान शिव का रूप धरनेवाले हों या फिर उनकी बरात में शामिल विभिन्न तरह से भूत-प्रेत, पिशाच आदि. इनके मायने भी कई अर्थो में अलग हैं और समाज को जोड़नेवाले भी. बरात में शिव गण के साथ इस बार 20 फिट का विशालकाय अजगर सबके लिये आकर्षण का केंद्र था. लोग अजगर के साथ खेल रहे थे और उसे लेकर झूम रहे थे.



बरात में बरस रहे अबीर गुलाल से सब लोग भाव-विभोर हो रहे थे. सड़क के किनारे खड़े हजारों लोग ये नजारा देख खुद पर नाज कर रहे थे. बाजार जिस रास्ते से गुजर रही थी. उस पर लोगों का सैलाब उमड़ रहा था. चाहे वो सरैयागंज का इलाका हो या फिर इस्लामपुर का. सब जब दिल खोल कर लोगों ने इसका स्वागत किया.

बरात में चार दर्जन से अधिक देवी-देवताओं की झांकी वाले रथ के बीच शिवजी के रथ पर सवार भूत-बैताल कीक्रीड़ा लोगों को आकर्षित कर रही थी. घोड़े, पालकी, बाजे-गाजे के साथ रंग-बिरंगे परिधानों में उमड़ा जन समुदाय जिस रास्ते से निकला, उधर ‘हर-हर बम-बम’ व ‘ओम् नम: शिवाय’ की अनुगूंज से वातावरण गुंजायमान होता रहा.

आर्केस्ट्रा ट्रॉलियों पर भोले बाबा के भक्ति गीतों के साथ होली के गीत भी खूब बज रहे थे. डीजे की धुन पर युवाओं की टोली थिरक रही थी. रंग-अबीर-गुलाल की बरसात से लोगों में वासंती मौसम की खुमार चढ़ा रही थी.

सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती और मोबाइल पुलिस बाइक से गश्ती लगाते देखी गयी. करीब पांच घंटे के नगर भ्रमण कर बाबा गरीबनाथ धाम पहुंची, जहां धूमधाम से शिवजी का विवाह कराया गया. इस दौरान मंदिर परिसर भोले बाबा के जय-जयकार से गूंजता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें