10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम व एडीआएम के खिलाफ आरपीएफ ने खोला मोरचा

मुजफ्फरपुर : आरपीएफ बैरक के एक कमरा को सुपरवाइजर रनिंग रूम (रेस्ट हाउस) बनाने को लेकर सोनपुर रेल मंडल प्रशासन व आरपीएफ के बीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बार-बार निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक रूप से आरपीएफ अधिकारियों की बेइज्जती की शिकायत को ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन ने इसे गंभीरता से ले लिया […]

मुजफ्फरपुर : आरपीएफ बैरक के एक कमरा को सुपरवाइजर रनिंग रूम (रेस्ट हाउस) बनाने को लेकर सोनपुर रेल मंडल प्रशासन व आरपीएफ के बीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बार-बार निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक रूप से आरपीएफ अधिकारियों की बेइज्जती की शिकायत को ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन ने इसे गंभीरता से ले लिया है. एसोसिएशन अब अपने स्तर से मामले की जांच में जुटा है. हाजीपुर में एसोसिएशन की एक आपात बैठक भी हुई.

सोमवार को मुजफ्फरपुर में एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंच मामले की तहकीकात करेंगे. इसके बाद पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन से एसोसिएशन के पदाधिकारी मिल सोनपुर रेल मंडल प्रशासन की शिकायत करेंगे.

इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह व एडीआरएम के निरीक्षण के दौरान मौजूद रहनेवाले अन्य पदाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों ने रेल आइजी से अलग-अलग लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल व एडीआरएम आरपी मिश्रा की आरपीएफ के प्रति पिछले एक पखवारा में जो रवैया रहा है, अवगत कराया गया है.
जीआरपी थानाध्यक्ष से भी उलझ चुके हैं डीआरएम : डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल के लिए यह विवाद कोई पहली घटना नहीं है. एक साल पहले डीआरएम 2016 में 23 फरवरी को टिकट जांच के दौरान सोनपुर रेल के प्रभारी थानाध्यक्ष से उलझ गये थे. मारपीट तक की घटना हुई. बाद में डीआरएम समेत कई रेलकर्मियों पर जीआरपी हाजीपुर थाने में एफआइआर भी दर्ज की गयी थी. हालांकि, रेल एसपी स्तर से की गयी इंक्वायरी में डीआरएम का नाम केस से हटा दिया गया है.
सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचेगी जांच टीम
संघ की मोरचाबंदी के बाद डीआरएम व एडीआरएम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
आरपीएफ ने कहा, किसी भी कीमत पर नहीं खाली करेंगे बैरक, पहले रेलवे करे वैकल्पिक व्यवस्था, सुरक्षा की भी ले गारंटी
सोनपुर रेल मंडल प्रशासन का अारपीएफ के प्रति रवैया ठीक नहीं है. संघ को मुजफ्फरपुर में तैनात पदाधिकारियों ने शिकायत की है. संघ अपने स्तर से मामले की तहकीकात में जुटा है. सोमवार को आइजी के छुट्टी से लौटने के बाद संघ के पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पहुंच ऑन-स्पॉट मामले की जांच करेेंगे. इसके बाद डीआरएम व एडीआरएम के खिलाफ पूर्व मध्य रेल के जीएम व रेलवे बोर्ड तक से शिकायत की जायेगी.
सुशील कुमार, अध्यक्ष, ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन
मुद्दा जोन तक नहीं पहुंचा है. जोन में अगर कोई शिकायत आती है, तो इसे वरीय अधिकारियाें के स्तर पर बैठक कर मामला को शॉट-आउट किया जायेगा. रेलवे में विवाद ठीक नहीं है. हर कोई को अपना-अपना काम करना चाहिए. किसी बात को लेकर उलझना या फिर उसे तूल पकड़ाना गलत है.
अरविंद कुमार रजक, सीपीआरओ पूर्व मध्य रेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें