वोटर लिस्ट सुधार का भी चले अभियान
लोकतंत्र के महापर्व का उड़ रहे मजाक पर खुल कर बोले लोग कहा, वोटर लिस्ट में सुधार जरूरी मुजफ्फरपुर : नगर निगम के चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी है. लेकिन, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी निगम की राजनीति से जुड़े लोगों की नींद उड़ रही है. नगर सरकार के चुनाव के लिए सही वोटरों व […]
लोकतंत्र के महापर्व का उड़ रहे मजाक पर खुल कर बोले लोग
कहा, वोटर लिस्ट में सुधार जरूरी
मुजफ्फरपुर : नगर निगम के चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी है. लेकिन, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी निगम की राजनीति से जुड़े लोगों की नींद उड़ रही है. नगर सरकार के चुनाव के लिए सही वोटरों व शहर में रहनेवाले लोगों की उम्मीदों पर गड़बड़ वोटर लिस्ट पानी फेर सकता है. ऐसा पहले के निगम चुनाव में भी हो चुका है. सही वोटरों के अरमानों पर फर्जी वोटरों ने पानी फेर दिया. जिन प्रत्याशियों को वोट दिया, उनकी हार हो गयी. जिन उम्मीदों के साथ वोटिंग की, वह पूरा नहीं हुआ. पंचायतों, दूसरे बूथ के वोटरों, दूसरे वार्ड के वोटरों की बदौलत शहर में कई उम्मीदवारों का हार- जीत तय हुआ.
जबकि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि में सामाजिक सरोकार से जुड़ी कोई भी बातें शामिल नहीं थी. कहा, जब तक मतदाता सूची में सुधार नहीं होगा, स्वच्छ नगर सरकार की कल्पना बेमानी होगी. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी से चुनाव पर पड़ने वाले असर के मद्देनजर प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें निकटतम प्रत्याशियों ने बेबाकी से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी से जुड़ी हुई बातों उजागर किया.