नशे की हालत में बनारस स्टेशन पर मिले अनिल मोटानी
मुजफ्फरपुर : 15 फरवरी से गायब खाद कारोबारी अनिल मोटानी बनारस में मिले. शनिवार को बनारस जंकशन पर नशे की हालत में रेलवे के कर्मचारियों ने उन्हें देखा. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने मोटानी के मोबाइल से शहर में उनके परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना सिकंदपुर अोपी अध्यक्ष सफीर आलम […]
मुजफ्फरपुर : 15 फरवरी से गायब खाद कारोबारी अनिल मोटानी बनारस में मिले. शनिवार को बनारस जंकशन पर नशे की हालत में रेलवे के कर्मचारियों ने उन्हें देखा. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने मोटानी के मोबाइल से शहर में उनके परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना सिकंदपुर अोपी अध्यक्ष सफीर आलम को दी.
साथ ही बनारस में अपने संबंधी को फोन कर उनकी बरामदगी की सूचना दी.
दोपहर बाद परिजनों के साथ मामले की जांच कर रहे दारोगा सफीर आलम बनारस के लिए निकल गये हैं. शहर के चर्चित खाद कारोबारी अनिल मोटानी 15 फरवरी की दोपहर सवा दो बजे अपने घर से निकले थे. शाम छह बजे तक नहीं लौटे, तो उनके भाई सुनील कुमार मोटानी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उनकी बरामदगी को लगातार छापेमारी कर रही थी.