क्षतिग्रस्त पटरी से दौड़ी सप्तक्रांति एक्सप्रेस
मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : रेलवे की लापरवाही रविवार को एक बार फिर एक बड़ी घटना का कारण बन सकती थी. संयोग था कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के महवल स्टेशन के समीप क्षतिग्रस्त पटरी से सप्तक्रांति एक्सप्रेस गुजरी,लेकिन कोई हादसा नहीं हुअा. जानकारी के अनुसार अप सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस दोपहर 1.20 बजे महवल स्टेशन से गुजरी. इसके […]
मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : रेलवे की लापरवाही रविवार को एक बार फिर एक बड़ी घटना का कारण बन सकती थी. संयोग था कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के महवल स्टेशन के समीप क्षतिग्रस्त पटरी से सप्तक्रांति एक्सप्रेस गुजरी,लेकिन कोई हादसा नहीं हुअा.
जानकारी के अनुसार अप सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस दोपहर 1.20 बजे महवल स्टेशन से गुजरी. इसके बाद चालक ने वाॅकी-टाॅकी से स्टेशन मास्टर बीके सिंह को बताया कि गुमटी संख्या 124 के बाद गाड़ी में कंपन हुआ है. खट-खट की आवाज ज्यादा हो रही थी. हो न हो कहीं पटरी में कुछ गड़बड़ी है. चालक ने स्टेशन मास्टर को पटरी का निरीक्षण करने के बाद ही अगली गाड़ियों को सिगनल देने का अनुरोध किया. चालक की सूचना पर हरकत में आये स्टेशन मास्टर ने मोतीपुर
क्षतिग्रस्त पटरी से
स्टेशन को इसकी सूचना दी. गाड़ियों को सिगनल नहीं देने को कहा. इसके बाद पटरी का मुआयना किया गया, तो होश उड़ गये. पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी. इसके बाद पीडब्ल्यूआइ टीम को सूचित किया. क्षतिग्रस्त स्थल पर दोनों लाइनों के बीच का गैप बढ़ गया था. फिश प्लेट में लगे नट-वोल्ट भी ढीले हो गये थे. उसे दुरुस्त करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. तब तक डाउन सप्तक्रांति महवल स्टेशन पर, मिथिला एक्सप्रेस मेहसी में व अवध एक्सप्रेस चकिया स्टेशन पर रुकी रही. मोतीपुर में भी तीन गाड़ियां रुकी रहीं. लाइन की मरम्मत होने पर करीब 3.05 बजे गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ.
महवल स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त थी पटरी
चालक ने दी स्टेशन मास्टर को जानकारी, हादसा टला