लीची व्यवसायियों ने जंकशन पर किया हंगामा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से मुंबई के लिए लीची की बुकिंग कराने वाले किसानों को शनिवार को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा. बुकिंग के बावजूद कई दर्जन किसानों के लीची की पेटियां जंकशन पर पड़ी रह गयी. इसको लेकर उन लोगों ने जंकशन पर जम कर हंगामा किया. बाद में लीची संघ के […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से मुंबई के लिए लीची की बुकिंग कराने वाले किसानों को शनिवार को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा. बुकिंग के बावजूद कई दर्जन किसानों के लीची की पेटियां जंकशन पर पड़ी रह गयी.
इसको लेकर उन लोगों ने जंकशन पर जम कर हंगामा किया. बाद में लीची संघ के अधिकारियों ने जिलाध्यक्ष विजय कुमार साह के नेतृत्व में रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत भी दर्ज करायी.
लीची व्यवसायी संघ के सदस्य मो रेयाज ने बताया कि शनिवार को कई किसानों ने 500 पेटी लीची मुजफ्फरपुर से मुंबई ले जाने के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस में बुकिंग करायी. पर महज 250 पेटी लीची लोड होने के बाद गाड़ी खुल गयी.