कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी के पुत्र महेंद्र बेनीपुरी का निधन
कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी के पुत्र थे महेंद्रदिल का दौरा पड़ने के बाद फरीदाबाद स्थित आवास पर ली अंतिम सांस मुजफ्फरपुर (औराई) : दिल का दौरा पड़ने से कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी के सबसे छोटे पुत्र महेंद्र बेनीपुरी का निधन गुरुवार को फरीदाबाद के हालमुकाम स्थित आवास पर हो गया. वे स्व बेनीपुर […]
कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी के पुत्र थे महेंद्र
दिल का दौरा पड़ने के बाद फरीदाबाद स्थित आवास पर ली अंतिम सांस
मुजफ्फरपुर (औराई) : दिल का दौरा पड़ने से कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी के सबसे छोटे पुत्र महेंद्र बेनीपुरी का निधन गुरुवार को फरीदाबाद के हालमुकाम स्थित आवास पर हो गया. वे स्व बेनीपुर की चार संतानों में सबसे छोटे थे. उनके निधन की खबर आते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बेनीपुरी चेतना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बेनीपुरी की अध्यक्षता में उनके पैतृक गांव बेनीपुर में शोकसभा की गयी.
विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार, पूर्व सांसद डॉ अजरुन राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो जहांगीर, राजद अध्यक्ष मो एजाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभेद्र सिंह, जिप सुजाता किंकर, समाजसेवी संजय किंकर, कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, कांग्रेस नेता हरिराम सिंह, लक्ष्मण ठाकुर आदि ने गहरा शोक जताया है.